scorecardresearch
 

UP MLC चुनाव: सपा उम्मीदवारों ने बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को चिट्ठी लिखकर मांगा समर्थन, जातीय समीकरणों का दिया हवाला

UP MLC Bypoll: यूपी में 29 मई को विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने रामजतन राजभर और रामकरन निर्मल को अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों नेताओं ने  बीजेपी नेताओं और मंत्रियों से अपने पक्ष में वोट करने के लिए लेटर भेजकर अपील की है.

Advertisement
X
सपा ने (बाएं से)  रामकरन निर्मल और रामजतन राजभर को बनाया है प्रत्याशी (फाइल फोटो)
सपा ने (बाएं से) रामकरन निर्मल और रामजतन राजभर को बनाया है प्रत्याशी (फाइल फोटो)

UP MLC by-elections: उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीट पर हो रहे उपचुनाव (UP MLC Bypoll) में सपा के प्रत्‍याशियों ने सभी को चौंकाते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत  योगी सरकार के कई वरिष्‍ठ नेताओं को पत्र लिखकर उपचुनाव में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर उन्‍हें वोट करने की अपील की है. जिन सपा प्रत्याशियों ने यह अपील की है. उनके नाम राम जतन राजभर और रामकरन निर्मल है. उन्होंने सरकार में पिछड़े वर्ग से आने वाले केशव प्रसाद मौर्य के अलावा अपना दल (सोनेलाल) के नेता और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, मंत्री स्‍वतंत्रदेव सिंह, अनिल राजभर, लक्ष्‍मी नारायण चौधरी, दिनेश खटीक और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को पत्र लिखा है. दोनों प्रत्याशियों ने पत्र में कहा कि सपा पिछड़ों और दलितों के उत्थान के लिए काम करती है, उन्‍हें आगे बढ़ाती है, इसलिए विधान परिषद उपचुनाव में सभी विधानसभा सदस्यों को सपा प्रत्याशियों का समर्थन करना चाहिए. 

बीजेपी को गरीब-दलित विरोधी बताया

'अपील' शीर्षक वाले पत्र में पत्र में उन्होंने बीजेपी पर जमकर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा, "बीजेपी की सामाजिक नीति में भारी खामी है. बीजेपी में गरीबों, दलितों के लिए कोई जगह नहीं है. बीजेपी हमेशा सामाजिक न्याय के खिलाफ रही है. बीजेपी न तो सबको साथ लेती है और न ही सबका विकास चाहती है. वह पिछड़े वर्गों/अनुसूचित जातियों और जनजातियों के आरक्षण के खिलाफ है. इसे संविधान में आस्था नहीं है. बीजेपी हर स्तर पर लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है. उन्होंने कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

सपा प्रत्‍याशियों ने कहा कि बीजेपी दलितों के अधिकारों पर कुठाराघात करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ती है. हमको विधान परिषद सदस्‍य के 29 मई 2023 को होने वाले उपचुनाव में सपा ने प्रत्‍याशी बनाकर सामाजिक न्‍याय को ताकत दी है, जबकि बीजेपी के यहां दलितों एवं पिछड़ों के लिए कोई सम्‍मान नहीं है. आपसे निवेदन है कि अपनी अंतरात्‍मा की आवाज को सुनकर हमारे पक्ष में अपना मतदान करने की कृपा करें.

Advertisement

इसलिए हो रहे उपचुनाव

बीजेपी सदस्य लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे और बनवारीलाल दोहरे के निधन के कारण विधान परिषद की दोनों सीट रिक्त हो हुई हैं. दोनों सीट के लिए आगामी 29 मई को मतदान होगा. चुनाव परिणाम भी उसी दिन घोषित हो जाएंगे. बीजेपी ने इन सीट पर मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

 

Advertisement
Advertisement