उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया था. इसको लेकर अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम किसी भी अपराधी के साथ नहीं हैं, लेकिन जाति के नाम पर सरकार भेदभाव कर रही है.
अखिलेश ने कहा कि सरकार जाति और धर्म देखकर एनकाउंटर करवाती है. उन्होंने कहा कि अगर योगी की जाति से कोई हो तो उसे फूलों से छुआ जाएगा, उन्हें फूलों से मारा जाएगा.
अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तो ऐसे सीएम हैं, जिन्होंने अपने खुद से केस वापस ले लिए थे. अखिलेश ने कहा कि सोचो अगर सूची बनती तो गोरखपुर से माफिया का सबसे ऊपर नाम किसका होता. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर परिवार वालों को फेक एनकाउंटर लग रहा है तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए. अब ये उनके ऊपर है.
बता दें कि अखिलेश से पहले डिंपल यादव ने कहा था कि यूपी में लगातार फेक एनकाउंटर होते जा रहे हैं. भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसमें रूल्स और रेगुलेशन हैं. उत्तर प्रदेश में उनकी लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
अखिलेश ने कहा था- भाजपा भाईचारा के खिलाफ
एक अन्य बयान में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है.
यह भी पढ़ेंः 'यूपी में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं', असद के एनकाउंटर पर बोलीं डिंपल यादव
भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के खिलाफ है.
मायावती भी कर चुकी हैं उच्च स्तरीय जांच की मांग
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर असद के एनकाउंटर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चाएं हैं. लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है. अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके, इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है.
सीएम योगी और मौर्य ने की थी एसटीएफ की तारीफ
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एनकाउंटर के बाद यूपी एसटीएफ को बधाई दी थी. एनकाउंटर के बाद सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर गुरुवार को बैठक की थी. योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की थी. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी थी. इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई.
(एजेंसी)