मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहरी नक्सलियों और उनसे जुड़े संगठनों के खिलाफ कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई जरूरी है. वे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे.
इन पर खास कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लूटपाट, चेन स्नैचिंग, गौ-तस्करी और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई हो. गौ-तस्करों के वाहनों को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया के तहत नीलाम करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को भटकना न पड़े और सेवाएं तय समय में उपलब्ध कराई जाएं. मुख्यमंत्री ने नगर निगम और विकास प्राधिकरण को बेहतर पेयजल और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने और बस, टैक्सी और रिक्शा स्टैंड के लिए उचित स्थान तय करने के निर्देश दिए, ताकि यातायात सुचारू रहे.
‘सेफ सिटी’ योजना के तहत उन्होंने पर्याप्त CCTV कैमरे लगाने, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कही.
CM ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री ने वरुणा नदी के पुनर्जीवन, कज्जकपुरा फ्लाईओवर, और गंजारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार कार्य से स्थानीय लोगों की आवाजाही बाधित नहीं होनी चाहिए.
‘हर घर नल से जल’ योजना के तहत ग्रामीण जल निगम अधिकारियों को चार-चार गांवों में निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने राजस्व विवादों के शीघ्र निपटारे पर भी जोर दिया.
काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना
वाराणसी मंडल आयुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि जिले में लगभग 14,000 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.