उत्तर प्रदेश के बरेली में जंक्शन पर टेम्पो और ऑटो खड़े करने वालो से अभी भी गुंडा टैक्स वसूला जा रहा था. पुलिस अधिकारियों को जब इसकी भनक लगी तो सवारी बनकर खुद एसपी सिटी ऑटो में बैठकर मौके पर पहुंचे और गुंडा टैक्स वसूलने वालों को गिरफ्तार कर लिया. जब तक लोग समझ पाए तब तक इस खेल का भंडाफोड़ हो गया.
बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों को हेल्पलाइन पर एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त करने के बाद एसपी सिटी मानुष पारीक ने देर रात एक ऑटो में सवार होकर सवारी बनकर सड़कों पर निकले और रेलवे जंक्शन पहुंच कर देखा कि वहां पर कुछ लोग अवैध रूप से गुंडा टैक्स वसूल रहे थे, रसीद काट रहे थे और जो टैक्स नहीं दे रहा था उसके साथ मारपीट कर रहे थे. जबकि प्रशासन की ओर से ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया था यह देखते ही मौके पर पहले से तैनात दो सिपाहियों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया बाकी लोग मौके से फरार हो गए.
बदायूं का व्यक्ति वसूल रहा था बरेली में टैक्स
आरोपियों को पकड़ने के लिए पहले से ही मौके पर कुछ पुलिस के सिपाही तैनात थे. जैसे ही सादी वर्दी में सवारी बनाकर एसपी सिटी पहुंचे तो आरोपियों की पहचान हो गई और पुलिस ने मौके से दो लोगों के गिरफ्तार कर लिया. इसमें से एक आरोपी की पहचान बदायूं के रहने वाले युवक की बताई जा रही है तो दूसरा युवक बरेली के सिविल लाइन क्षेत्र का है. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि मौके से 5 लोग फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है.
लंबे समय से चल रहा था अवैध टैक्स
बताया जा रहा है कि बरेली के रेलवे जंक्शन पर भीतर लंबे समय से यह गुंडा टैक्स वसूला जा रहा था इसके लिए बाकायदा टीम बनाई गई थी सवारी लेकर पहुंचने वाले ई रिक्शा और ऑटो वालों से पैसे वसूले जाते थे जो पैसे नहीं देता था उनका ऑटो वहां खड़ा होने नहीं दिया जाता था, सवारी नहीं बैठने दी जाती थी और उनके साथ मारपीट की जाती थी.
मौके से बरामद हुई कई पर्चियां
पुलिस को मौके से कई रसीद बुक भी बरामद हुई हैं. इन रसीद बुक को दिखाकर टैक्स के नाम पर ई रिक्शा चालकों और ऑटो वालों को परेशान किया जा रहा था. बताया जा रहा है जिस समय एसपी सिटी मानुष पारीक खुद सवारी बनकर ऑटो में बैठकर मौके पर पहुंचे तब गुंडा टैक्स वसूलने के लिए ऑटो वालों के साथ मारपीट हो रही थी.