उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरपालपुर कस्बे में शुक्रवार रात एक बारात जश्न से बवाल में बदल गई. फरमाइशी गाने को लेकर शुरू हुआ विवाद दो समुदायों की हिंसक भिड़ंत में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले, घरों में घुसकर तोड़फोड़ हुई और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है.
घटना हरदोई के हरपालपुर कस्बे की है. जहां शुक्रवार रात फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के नयागांव जौनापुर से अजय सिंह उर्फ कल्लू की बेटी शिखा सिंह की बारात आई थी. बारात में फरमाइशी गानों को लेकर विवाद हुआ. बारात में फरजान का बैंड बज रहा था. इसी दौरान अलग-अलग बारातियों ने अपनी पसंद के गाने बजवाने की जिद की. बैंड मालिक फरजान ने जब किसी एक की फरमाइश को तरजीह दी, तो विवाद शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें: शादी के अगले दिन दूल्हों को लूटकर हो जाती थीं फरार... हरदोई से 3 लुटेरी दुल्हनें गिरफ्तार
गाली-गलौज के बाद बारातियों ने बैंड मालिक के साथ मारपीट की. जान बचाने के लिए फरजान अपने पास के घर में भागा, लेकिन बारातियों ने उसका पीछा कर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसी बीच दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और काफी देर तक पत्थरबाजी और मारपीट होती रही. उपद्रवियों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की.
महिलाओं पर भी हमला
इस दौरान रुखसाना (55 वर्ष) और उनकी बहू रेशमा (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं. आरोप है कि जब 10 अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर हमला किया. इससे वे और उनकी बहू रेशमा (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं. रुखसाना की शिकायत के अनुसार आरोपियों ने पड़ोसी चंदबाबू के घर में भी जमकर तोड़फोड़ की.
बारात पक्ष का आरोप
बारात पक्ष से गौतम सिंह ने पुलिस को तहरीर दी कि जब वह अपने भाई गौरव सिंह की बारात लेकर हरपालपुर आए थे, तब मुस्लिम समाज के लोगों ने उन पर हमला किया. इसमें उसका साथी सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना हरपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. सीओ शिल्पा कुमारी ने रात में ही घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 24 अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है.
4 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने फरजान पुत्र गुड्डू (हरपालपुर), अंशु द्विवेदी (हरपालपुर), अतुल राठौर (उजरामऊ, राजेपुर) और गुलाब सिंह (डबरी, राजेपुर) को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद मस्जिद के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दोबारा हिंसा न हो. पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त बढ़ा दी है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया, बारात में दो पक्षों के बीच गाने को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया. दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष की तलाश जारी है. वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है.