scorecardresearch
 

Video : अचानक स्टार्ट हुआ ट्रैक्टर और शोरूम में जा घुसा, फिर....

शोरूम के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अचानक से स्टार्ट होकर अंदर जा घुसा. घटना में किसी को चोट तो नहीं आई, लेकिन शोरूम का शीशे का गेट टूट गया. बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर को बंद किया गया. घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
शोरूम में जा घुसा ट्रैक्टर (Video Grab).
शोरूम में जा घुसा ट्रैक्टर (Video Grab).

यूपी के बिजनौर में जूते के शोरूम के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अचानक से स्टार्ट हो गया और शीशे का गेट तोड़कर शोरूम में घुस गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. वहीं, लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि जब ट्रैक्टर पर कोई था नहीं तो बंद ट्रैक्टर अचानक से कैसे स्टार्ट हो गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ शोरूम के बाहर लग गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली.

बताया गया कि, अजीबो-गरीब घटना कोतवाली सिटी थाने के सामने मंगलवार शाम की है. थाने में समाधान दिवस चल रहा था, इस दौरान कई लोग थाने पहुंचे थे. इनमें शामिल कुछ लोग दो पहिया, चार पहिया और ट्रैक्टर से भी आए थे. किशन कुमार नाम के व्यक्ति ने अपना ट्रैक्टर जूते के शोरूम के बाहर खड़ा कर दिया था थाने चला गया था. 

देखें वीडियो...

 
शोरूम के सामने ट्रैक्टर को खड़े हुए करीब एक घंटी बीत चुका था. करीब सवा चार बजे ट्रैक्टर अचानक से स्टार्ट हो गया और अपने आगे खड़ी साइकिल और बाइक को रौंदता हुआ शोरूम के शीशे के गेट से आकर अटक गया. पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हुई.

इसमें नजर आ रहा है कि शोरूम के काउंटर पर एक युवक बैठा हुआ है. जैसे ही उसकी नजर बाहर की ओर जाती है वह देखता है कि ट्रैक्टर शोरूम की ओर बढ़ रहा है और शीशे के गेट से आकर अटक जाता है. इसके बाद युवक सीट छोड़कर भागता है.

Advertisement

फिर गेट खोलकर शोरूम से बाहर निकलकर ट्रैक्टर के मालिक को तलाशने के लिए निकलता है. उसके गेट खोलते ही शीशे का गेट चूर-चूर हो जाता है और ट्रैक्टर शोरूम में अंदर आ जाता है. इतने में शोरूम में मौजूद दूसरा व्यक्ति संभलते हुए ट्रैक्टर का ब्रेक दबा देता है और एक अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर को बंद करने की कोशिश करता रहा. 

देखें वीडियो...

तार काटकर पाया ट्रैक्टर पर काबू

चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रैक्टर बंद नहीं हो रहा था. फिर हम लोगों ने उसके तार काटे. तब कहीं जाकर ट्रैक्टर बंद हुआ. गनीमत रही कि शोरूम का केवल शीशे का गेट ही टूटा. यदि ट्रैक्टर और अंदर आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

मौके पर पहुंची पुलिस, लगी भीड़

वहीं, टैक्टर के चलते हुए इस हादसे की चर्चा पूरे इलाके में हो गई. लोगों की भीड़ शोरूम पर पहुंचने लगी. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भी पहुंची थी. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली है.

Advertisement
Advertisement