scorecardresearch
 

इंश्योरेंस फ्रॉड रोकने के लिए संभल पुलिस ने की 58 बीमा कंपनियों के साथ बैठक, SOP होगी तैयार, 12 राज्यों में फैला फर्जीवाड़ा

संभल जिले में बीते दिनों इंश्योरेंस फ्रॉड कांड का खुलासा हुआ था. पुलिस ने देश के 12 राज्यों में फैले शातिर गैंग का पर्दाफाश किया, जिसने करीब 100 करोड़ की इंश्योरेंस राशि हड़पी थी. इस घटना के बाद अब संभल पुलिस ने इंश्योरेंस सेक्टर के फ्रॉड को रोकने के लिए देश की 58 बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ 'इंश्योरेंस कॉन्क्लेव' की.

Advertisement
X
संभल पुलिस का 'इंश्योरेंस कॉन्क्लेव'
संभल पुलिस का 'इंश्योरेंस कॉन्क्लेव'

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते दिनों इंश्योरेंस फ्रॉड कांड का खुलासा हुआ था. पुलिस ने देश के 12 राज्यों में फैले शातिर गैंग का पर्दाफाश किया, जिसने करीब 100 करोड़ की इंश्योरेंस राशि हड़पी थी. इस घटना के बाद अब संभल पुलिस ने इंश्योरेंस सेक्टर के फ्रॉड को रोकने के लिए देश की 58 बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ 'इंश्योरेंस कॉन्क्लेव' की, जिसमें वित्त मंत्रालय की वित्तीय सेवा विभाग की निदेशक भी ऑनलाइन जुड़ीं.  

कॉन्क्लेव में संभल पुलिस के अधिकारियों ने इस बात को लेकर मंथन किया कि भविष्य में किस तरह से ऐसे फर्जीवाड़े होने से रोके जाएं. पुलिस और इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनियों के बीच कॉन्क्लेव में लंबे पैनल डिस्कशन के बाद अब बड़ी SOP तैयार की जाएगी, जिससे की देश के 12 राज्यों में फैले फ्रॉड को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: लोन न लेना पड़े इसलिए कराया दिव्यांग का इंश्योरेंस, फिर हत्या करा हड़प ली राशि... संभल में बीमा क्लेम गैंग का भंडाफोड़

दरअसल, 17 जनवरी 2025 से संभल पुलिस लगातार इंश्योरेंस सेक्टर में बड़े फ्रॉड का पर्दाफाश करने पर काम कर रही थी. बीते दिनों पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे जिले में अंतिम सांस ले रहे और मृत लोगों का बीमा करके इंश्योरेंस क्लेम की लाखों रुपये की धनराशि हड़पने का बड़ा फ्रॉड चल रहा है. यह भी बताया गया कि कैसे संभल जिले में एक गैंग के द्वारा लोगों का बीमा कराकर क्लेम की धनराशि हड़पने के लिए मर्डर की वारदातों को भी अंजाम दिया जा रहा था. एक मामले में मर्डर को रोड एक्सीडेंट की घटना दिखाया गया था जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया. 

Advertisement

बैक टू बैक संभल पुलिस के द्वारा इंश्योरेंस सेक्टर के फ्रॉड का पर्दाफाश किया जा रहा है. अबतक 100 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड सामने आ चुका है. इसका नेटवर्क देश के 12 राज्यों में फैला हुआ है. केस में हाल ही में ईडी की भी एंट्री हो चुकी है. ईडी के द्वारा केस टेकओवर कर लिया गया है. इन सबके बीच अब संभल पुलिस के द्वारा इंश्योरेंस फ्रॉड के माफियाओं पर नकेल कसने के साथ ही 12 राज्यों में फैले हुए फ्रॉड को आगे बढ़ने से रोकने के लिए नए रूटमैप पर काम शुरू कर दिया गया है. यूपी पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद जिला पुलिस ने 58 इंश्योरेंस कंपनियों के साथ 'इंश्योरेंस कॉन्क्लेव' किया. इसमें देशभर में संचालित सभी बीमा कंपनियों के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस क्लेम के लिए सूखी बर्फ का सहारा... पैर गंवाए, न पैसा मिला और जेल भी हुई

इस कॉन्क्लेव में वित्त मंत्रालय की वित्तीय सेवा विभाग की निदेशक मंदाकिनी बलोधी ने भी ऑनलाइन जॉइन किया. कॉन्क्लेव शुरू होते ही एएसपी दक्षिणी आईपीएस अनुकृति शर्मा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंश्योरेंस फ्रॉड खुलासे के बारे में बीमा कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया. गिरोह की अलग-अलग मॉडस अपरेंडी के बारे में भी बताया कि कैसे इस गिरोह ने न सिर्फ बीमार लोगों के नाम पर क्लेम हड़पा बल्कि एक्सीडेंट का रूप देकर बीमा के लिए लोगों की हत्याएं भी कीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस फ्रॉड केस: आज तक की खबर के बाद जांच तेज, 30 डेथ सर्टिफिकेट जारी करने वाली ग्राम पंचायत पर गहराया शक

बताया गया कि संभल पुलिस द्वारा 17 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कर 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई. इसके बाद कॉन्क्लेव में वित्तीय सेवा विभाग की निदेशक ने सरकार द्वारा बीमा क्षेत्र में उठाये जा रहे विभिन्न कदमों के बारे में बताया और कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी वर्गों को फाइनेंशियल सर्विसेज का लाभ मिले लेकिन सरकार फ्रॉड कंट्रोल पर गंभीर भी है. कॉन्क्लेव में संभल पुलिस और इंश्योरेंस कंपनियों के पैनल डिस्कशन में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी सामने आए. जिसके के बाद अब पुलिस इंश्योरेंस सेक्टर में फैले फ्रॉड को आगे बढ़ने से रोकने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों के साथ मिलकर नई SOP भी तैयार करेगी. कार्यक्रम में एसपी केके बिश्नोई की तारीफ हुई. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह संभल नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस का बदलता हुआ चेहरा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का जो अपराध मुक्त प्रदेश का संकल्प है यह उसी का परिणाम है. प्रदेश में कहीं भी इस तरह का अपराध होगा तो पुलिस अपराधी के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement