scorecardresearch
 

लखीमपुर: बंदरों से फसल बचाने के लिए किसान बने 'भालू', खेतों में दौड़-दौड़ कर भगा रहे जानवर, VIDEO

मामला लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र के गांवों का है, जहां पिछले कुछ समय से बंदरों का आतंक इस कदर है कि किसानों को अपनी फसल को बचाने के लिए भालू की ड्रेस पहनकर खेतों में घूमना पड़ रहा है. 

Advertisement
X
बंदरों से सुरक्षा करते लखीमपुर खीरी जिले के किसान
बंदरों से सुरक्षा करते लखीमपुर खीरी जिले के किसान

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के किसान बंदरों के आतंक से परेशान हैं. बंदर उनकी फसल नष्ट कर दे रहे हैं. ऐसे में बचाव के लिए अब किसानों ने अनोखा तरीका अपनाया है. वे 'भालू' बनकर खेतों में घूम रहे हैं और अपनी गेंहू, मिर्ची, केले, सरसों आदि की फसल को बंदरों से बचा रहे हैं. 

पूरा मामला लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र के गांवों का है, जहां पिछले कुछ समय से बंदरों का आतंक इस कदर है कि किसानों को अपनी फसल को बचाने के लिए भालू की ड्रेस पहनकर खेतों में घूमना पड़ रहा है. 

घुरघुटा गांव के एक किसान ने बताया कि इलाके में बंदरों के आतंक का यह आलम है कि हमें 'भालू' बनकर उनके पीछे-पीछे दौड़ना पड़ता है. ताकि, बंदर डरकर भाग जाएं और हमारी फसल ना खाएं. खड़ी फसल को बंदरों के झुंड देखते-देखते चट कर जा रहे हैं. ऐसे में ये तरकीब अपनाई जा रही है. 

गांव के रहने वाले एक अन्य किसान सत्य प्रकाश बताते हैं कि बंदरों से हम लोग बहुत परेशान हैं. भालू के कपड़े पहनकर दौड़ो तब भी वे नहीं भागते हैं. पूरा दिन हम लोग बंदरों से फसल को बचाते रहते हैं. रात में पहरेदारी करनी पड़ जाती है. पहले फसलों को किटाणु, छुट्टा जानवर से बचाएं, जो बच जाए उसे बंदर खा जाएं. 

Advertisement

वहीं, किसान छोटेलाल कहते है कि बंदर हमारी सब फसल खाए जा रहे हैं. भगाएंगे नहीं तो हम लोग क्या खाएंगे. भगाने पर बंदर हमें काटने दौड़ते हैं. अलग-अलग तरीके से बंदर भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब भी फसल नहीं बच पा रही. अधिकारी से शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement