उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में इमारत निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के बीपीएल ग्राउंड की है जहां खाली जमीन पर भवन निर्माण की नींव खोदी गई थी.
2 दिन से बारिश होने के कारण नींव वाले गड्ढे में पानी भर गया. वहीं पास में 7 साल की बच्ची अपने 3 साल के भाई अब्दुल के साथ खेल रही थी. इसी दौरान अब्दुल प्लॉट की खुदी हुई नींव में गिर गया जिसमें पानी भरा हुआ था. इसके बाद बच्ची ने भाई को बचाने के लिए आवाज लगाई. भीड़ ने बच्ची को तो बचा लिया लेकिन 3 साल के बच्चे अब्दुल की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.
लोगों का यह भी कहना है कि निचले इलाकों में जलभराव की समस्या है लेकिन नगर निगम ने अभी तक पानी की निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय नागिरक नईम ने बताया यहां बीपीएल ग्राउंड है.
उन्होंने कहा, खाली प्लॉट में कई जगह बरसात का पानी भर गया है. आज एक 7 साल की बच्ची अपने भाई के साथ खेल रही थी तभी उसका भाई पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. लड़की ने आवाज लगाई और जब तक लोग पहुंचे बच्चे की मौत हो चुकी थी. नईम ने कहा, यहां जलभराव की समस्या है. कई बार प्रशासन से भी शिकायत की गई है लेकिन पानी के निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
बता दें कि अभी हाल ही में औरैया जिले में एक दस साल का बच्चा स्वीमिंग पूल में नहाते समय डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. यह घटना औरैया के जवाहर नगर में हुई थी जहां वाटर पार्क में स्वीमिंग पूल का निर्माण चल रहा था. निर्माण पूरा होने से पहले बच्च उसमें नहाने चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.