उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां तीन महिला टीटीई एक युवती की पिटाई कर रही हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले युवती को थप्पड़ मारे फिर उसका कलर पकड़कर खींचते हुए उसे अपने साथ ले गई. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि रेलवे अधिकारियों ने आरोपी महिला टीटीई को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
इस पर डीआरएम रेखा यादव ने फोन पर बताया कि हम पेसेंजर केयरिंग प्रोफेशन में हैं. ऐसे बर्ताव के लिए जीरो टोलरेंस है, किसी को नियम कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है. बिना टिकट के यात्रा कर रहे यात्रियों पर जुर्माना लगाए पर व्यावसायिक मर्यादा का पालन हो.
तीन महिला टीटीई ने एक महिला यात्री को पीटा
बताया जा रहा है कि आशीष कुमार नाम के एक यात्री ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद किया था. जिसके बाद उसे वायरल किया. दो मिनट के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन महिला टीटीई एक महिला यात्री को प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर घेरकर पीट रही हैं. तीनों महिला टीटीई वर्दी में हैं और उनके गले में पहचान पत्र भी है.
इस मामले पर जानकारी देते हुए इज्जत नगर रेलवे मंडल कार्यालय के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है. पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजन महिला टीटीई ने एक महिला पैसेंजर के साथ हाथापाई बदतमीजी की.
तीनों टीटीई को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच शुरू
मामले की जांच की गई तो पता चला कि जो लेडी यात्री थी उन्होंने टिकट नहीं लिया हुआ था और वो टिकट भी नहीं बनवा रही थीं. इसके बाद इनमें कुछ कहासुनी हुई और हाथ उठा दिया. किसी पर हाथ उठाना गलत है अनुशासन नियमों के विपरीत है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए महिला टीटीई को निलंबित कर दिया है और इसमें एक आंतरिक जांच भी होगी जो भी रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.