scorecardresearch
 

सब्जी की दुकान से 50 किलो मटर लेकर फरार हुआ चोर... CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 50 किलो हरी मटर की चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में सब्जी विक्रेता मोहम्मद आमीन की दुकान से चोर मटर की बोरी उठा ले गया. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें चोर को बोरी में मटर भरते देखा जा सकता है.

Advertisement
X
अज्ञात चोर के खिलाफ FIR दर्ज.
अज्ञात चोर के खिलाफ FIR दर्ज.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां हरी मटर के दाम बढ़ने से मटर चोरी हो गई है. चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर दुकान में घुसकर मटर को बोरी में भरता हुआ नजर आ रहा है. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

पीड़ित के मुताबिक, घटना 3 जनवरी की रात की है. दरअसल, फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बे में सब्जी विक्रेता मोहम्मद आमीन की दुकान से चोर ने 50 किलो मटर चोरी कर ली. अब सब्जी विक्रेता ने इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद आमीन सब्जी का व्यापार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

ये भी पढ़ें- Fatehpur: अरहर के खेत में प्रेमिका की लाश, कुछ दूर पर झाड़ियों में मिला प्रेमी का शव, दोनों को मारी गई गोली

कस्बे के तहसील रोड पर हनुमान मंदिर के बगल में आमीन की सब्जी की दुकान है. रोजाना की तरह अमीन 3 जनवरी की रात करीब 10 बजे अपनी सब्जी की दुकान बंद कर घर चले गए थे. दुकान में अन्य सब्जियों के साथ बोरी में 50 किलो हरी मटर भी थी. जब अमीन अगले दिन सुबह 7 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि मटर की बोरी गायब थी. पीड़ित के अनुसार, चोरी हुई मटर की कीमत 2,250 रुपये थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ  BNS की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

देखें वीडियो...

अमीन (पीड़ित दुकानदार) ने बताया कि करीब 50 किलो वजन की मटर की बोरी चोरी हुई है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना परसों रात की है, जब सुबह आकर दुकान खोली तो मटर से भरी बोरी चोरी हो चुकी थी. इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है. हमारी मांग है कि मटर ले जाने वाले चोर को पकड़ा जाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement