scorecardresearch
 

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक... अबतक 7 बच्चों का शिकार, इलाके में हाहाकार, राइफल लेकर गश्त पर निकले BJP विधायक

Bahraich News: बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है. एक महीने के अंदर भेड़ियों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है. इलाके में एक के बाद एक हो रही मौतों से लोग दहशत में हैं.

Advertisement
X
बहराइच: राइफल संग गश्त पर बीजेपी विधायक
बहराइच: राइफल संग गश्त पर बीजेपी विधायक

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है. एक महीने के अंदर भेड़ियों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है. इलाके में एक के बाद एक हो रही मौतों से लोग दहशत में हैं. पुलिस, प्रशासन, वन विभाग के साथ अब बीजेपी के विधायक भी मोर्चा संभालते हुए नजर आ रहे हैं. वह स्वयं रात में राइफल लेकर गांववालों के साथ गश्त करते दिखाई दिए. फिलहाल, वन विभाग की 20 टीमें आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में जुटी हुई हैं.  

लेकिन इन सभी को गच्चा देते हुए बीती रात आदमखोर ने 65 वर्षीय रीता देवी पर हमला बोलकर उसकी जान ले ली. हालांकि, परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर रात में ही क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह दल-बल के साथ अपनी लाइसेंसी राइफल लिए घटनास्थल पहुंचे और भेड़िये के फुटमार्क को पहचानने की कोशिश की. 

पूरा मामला महसी तहसील का है, जहां बीते 30-35 दिनों से आदमखोर का भेड़ियों आतंक बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक, आदमखोर भेड़ियों ने सात बच्चों को अपना निवाला बनाया है. लेकिन, बहराइच वन विभाग घटनाओं की संख्या पांच बता रहा है, साथ ही इन भेड़ियों को जल्द पकड़ने की बात कर रहा है. 

भेड़ियों से निपटने के लिए यूपी के पांच वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा व बाराबंकी की 20 टीमें दिन-रात गश्त कर रही हैं. बराबर ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर आदमखोरों पर नजर रखी जा रही है. इसी दौरान एक ड्रोन कैमरे में कई भेड़ियों के भागने की तस्वीर दिखाई दी है.  

Advertisement

डीएफओ अजीत सिंह के अनुसार, गांवों के इंट्री प्वाइंट पर पिंजड़े लगाए गए हैं. वन विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं और भेड़ियों का आतंक जस का तस बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते 35 दिनों के दौरान एक महिला समेत 7 मासूम इन जानवरों का निवाला बन चुके हैं. पूरा इलाका इन जानवरों के भय से सहमा हुआ है. महसी इलाके के करीब दो दर्जन गांवों के ग्रामीण सारी-सारी रात जागकर आदमखोर जानवरों से अपने बच्चों की रखवाली कर रहे हैं. 

राइफल लेकर सुरक्षा करने निकले बीजेपी विधायक

लगातार हो रही घटनाओं के बीच बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह लोगों की सुरक्षा करने और आदमखोर भेड़ियों का डर मिटाने के लिए स्वयं अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर रात्रि में प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं. विधायक और प्रशासन के लोग ग्रामीणों से मिलकर उन्हें सावधान रहने और अपने परिवार को बचाने के तरीके बता रहे हैं. हालांकि, इस दौरान बीजेपी विधायक ने एक बच्ची की मौत पर सवाल भी उठाए और कहा कि ये अन्य मौतों से अलग थी. उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताई है. विधायक ने कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए स्थानीय चौकी इंचार्ज की जमकर क्लास भी लगाई. 

विधायक सुरेश्वर सिंह अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ रात-रात भर ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. वह खुद आदमखोर भेड़िया प्रभावित इलाकों में रात के समय जा रहे हैं और परेशान जनता से भी मिल रहे हैं. विधायक आदमखोर भेड़ियों से बचाव करने का तरीका भी बता रहे हैं. 

Advertisement


 
उधर, इस पूरे मामले पर डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया, इस इलाके के लोग अक्सर अपने घर के बाहर सोते हैं. ऐसे में ऐसी घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है. लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने बच्चों को लेकर घर के अंदर सोए. मामले पर नजर है. वन विभाग भी लगातार जुटा हुआ है. जिला प्रशासन की कोशिश है कि इस इलाके के लोगों को जिनके परिवार अलग दो हो गए हैं ऐसे परिवारों को आवास व शौचालय की व्यवस्था कराई जाए जिससे लोगों को खुले में शौच न जाना पड़े. 

महसी इलाके में क्या है सूरते हाल?

गौरतलब है कि पिछले 35 दिनों से महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरदी थाना क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक बना हुआ है.  इलाकाई लोगों के मुताबिक, अब तक भेड़िया सात बच्चों को उठाकर खा चुका है. वहीं बहराइच के डीएफओ अजीत प्रताप सिंह पांच बच्चों के मारे जाने की बात कर रहे हैं. इन घटनाओं से पूरा इलाका थर्राया हुआ है. ग्रामीण अपने बच्चों को बचाने के लिए सारी सारी रात लाठी लेकर रखवाली कर रहे हैं. 

जागरूकता फैलाने में जुटा जिला प्रशासन

जिले की डीएम मोनिका रानी ने प्रभावित इलाकों में जन जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की है, जो पंचायत कर्मियों के साथ प्रभावित इलाकों में कैंप कर रहे हैं और लोगों से ऐसी घटनाओं पर सतर्क रहने की जानकारी दे रहे हैं. जागरूकता को व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए गांव-गांव लाउडस्पीकर से एनाउंस करवाया जा रहा है. ऐसे इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं. जिले के डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी व महसी क्षेत्र के बीडीओ हेमंत यादव लगातार इस इलाके में डेरा डाले हुए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement