उत्तर प्रदेश के आगरा में मालिक की लापरवाही पालतू कुत्ते की जान पर भारी पड़ गई. पर्यटक की कार में बंद विदेशी नस्ल के कुत्ते की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग की है.
दरअसल, हरियाणा का एक परिवार अपनी कार से ताजमहल देखने आया था. कार में परिवार के साथ उनका पालतू कुत्ता भी था. पर्यटक परिवार ने कुत्ते को कार में अकेला छोड़ा और ताजमहल देखने चला गया. कार पार्किंग के अंदर धूप में खड़ी थी. तेज धूप में कार के अंदर बंद कुत्ता बेचैन हो गया और छटपटाने लगा.
इस बीच, गले में बंधी जंजीर हैंडब्रेक में फंसकर उलझ गई और डॉगी की सांसें रुक गईं. कुछ देर कार के अंदर झटपटाने के बाद उसकी मौत हो गई.
इस दौरान पार्किंग में मौजूद लोग कार के पास आ गए. उन्होंने कार के अंदर झांककर देखा तो पालतू कुत्ता मृत पड़ा हुआ था. लोगों ने इसकी वीडियो बनाई. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. कुछ देर बाद हरियाणा का पर्यटक का परिवार भी ताजमहल देखकर मौके पर आ गया. पालतू कुत्ते की मौत से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया.
अपने डॉगी की मौत से परिवार के लोग बेहद दुखी हो गए. उधर, पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए विदेशी नस्ल के कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
वहीं, पुलिस टीम पर्यटक परिवार से पूछताछ कर रही है. आज मृत डॉगी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत की असली वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल यह पूरा मामला पर्यटकों के बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. देखें Video:-