उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में रविवार को गेहूं की कटाई के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक ग्राम प्रधान के सहयोगी और उसके 75 वर्षीय पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पूरा मामला जिले के पट्टी गांव का बताया जा रहा है. पीड़ितों की पहचान ग्राम प्रधान के सहयोगी सत्यप्रकाश यादव (47) और उसके पिता कांशीराम यादव के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार सत्यप्रकाश यादव के छोटे भाई अजय यादव ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि अजय यादव ने पहले अपने भाई को बाहर गोली मारी और फिर घर में घुसकर अपने पिता पर गोली चलाई. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (कूरेभार) ले जाया गया, जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: पिता ने पत्नी और मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, अयोध्या में डबल मर्डर से दहशत
यहां इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना पारिवारिक खेत से काटे गए गेहूं के बंटवारे को लेकर हुए विवाद से उपजी थी. अजय यादव की पत्नी फसल का हिस्सा मांगने गई थी, लेकिन पीड़ितों ने उसकी इस मांग को ठुकरा दिया. पुलिस ने बताया कि अजय यादव ने गुस्से में आकर अपने पिता और भाई पर गोली चला दी.
कूरेभार एसएचओ रवींद्र सिंह ने बताया कि कांशीराम यादव की बेटी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है.