उत्तर प्रदेश के बांदा में एक लड़की ने अपने प्रेमी से विवाद और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत किया. वह देर रात अपने प्रेमी से मिलने गई थी, जहां उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जहां लड़की एक घर से निकलती हुई दिखाई दे रही है. फिर वो पैदल चलकर ओवरब्रिज की तरफ जाती है और छलांग लगा देती है. जबकि लड़की ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि प्रेमी ने उसे पुल से धक्का दिया है.
लड़की ने ओवरब्रिज से छलांग लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया
पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की रात 11 बजे अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गई थी. उसी दौरान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है और आरोपी का फोन और कॉल डिटेल भी खंगाल रही है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की
इस मामले पर एसपी अंकुर का कहना है कि थाना कोतवाली नगर में सूचना मिली थी कि एक लड़की ओवरब्रिज से नीचे गिर गई है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुचीं और लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी सामने आई है कि लड़की रविवार रात 11 बजे अपने एक मित्र के यहां गई थी. मित्र से कहासुनी होने के बाद लड़की फ्लाई ओवर से कूद गई. लड़की के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, मामले की विधिक कार्रवाई जल्द खत्म कर आरोपी को कठोर सजा दिलाई जाएगी.