scorecardresearch
 

Republic Day: यूपी की प्रियंका पंवार के ATS की स्पेशल ऑपरेशंस कमांडो बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प, मंत्री ने सुनाया किस्सा

Republic Day 2024: योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने प्रियंका पंवार के स्पेशल पुलिस ऑपरेशंस टीम (SPOT) की महिला कमांडो बनने की कहानी सुनाई जो बेहद दिलचस्प है. मंत्री ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा कि, 'बात जोखिम लेने की हो या कार्यक्षमता की, म्हारी छोरियां किसी से कम हैं के.'

Advertisement
X
यूपी SPOT की महिला कमांडो हैं प्रियंका पंवार
यूपी SPOT की महिला कमांडो हैं प्रियंका पंवार

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आतंकियों से लोहा लेने के लिए योगी सरकार ने स्पेशल पुलिस ऑपरेशंस टीम (SPOT) की कमांडो यूनिट बनाई है जिसमें महिलाओं को भी जगह दी गई है. यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने महिला कमांडो प्रियंका पंवार की तारीफ करते हुए उसके इस यूनिट में शामिल होने की पूरी कहानी बताई है.

योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि प्रियंका यूपी सरकार में स्पेशल पुलिस ऑपरेशंस टीम (SPOT) की महिला कमांडो हैं. उन्होंने कहा कि इनके कमांडो बनने की कहानी भी दिलचस्प है.

मंत्री ने फेसबुक पोस्ट के जरिए प्रियंका पंवार की तारीफ करते हुए लिखा, 'जब योगी जी ने मुझे एटीएस चीफ के रूप में SPOT के गठन का आदेश दिया, तब समस्त पुलिस और PAC से इच्छुक नाम मांगे गए. कई पुरुष पुलिसकर्मी आकर परीक्षा देते थे, कठिन टेस्ट था, कुछ ही उत्तीर्ण हो पाते थे.'

fb

उन्होंने आगे बताया, एक दिन SPOT के इंस्पेक्टर साहब ने मुझे बताया कि एक लड़की भी आयी है परीक्षा देने, क्या करें?  मैंने कहा बुलाओ इस लड़की को, तो मेरे सामने पहली बार प्रकट हुई प्रियंका. बोली सर मैं भी कमांडो बनूंगी, मैं कुश्ती की खिलाड़ी हूं.  

Advertisement

असीम अरुण ने आगे बताया, लड़की में जोश था और स्पोर्टस वाली फिटनेस, मुझे लगा कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी, जो हमने आवदेन मांगे थे उसमें हमने महिला पुलिसकर्मी का प्राविधान रखा ही नहीं था, हमने गलती सुधारी, प्रियंका का टेस्ट लिया गया.

उन्होंने आगे बताया, जाहिर है, प्रियंका चयनित हुई और SPOT प्रशिक्षण में शामिल हुई.  प्रियंका ने बहुत श्रेष्ठ परफॉर्म किया और उससे प्रेरणा लेकर और लड़कियां SPOT टीम का हिस्सा बनीं और ख़तरनाक आपरेशन्स में शामिल रहीं.  मंत्री ने पोस्ट के अंत में लिखा, 'बात जोखिम लेने की हो या कार्यक्षमता की, म्हारी छोरियां किसी से कम हैं के.'

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement