टी-शर्ट पर बेटे की तस्वीर, हाथों में पैम्फलेट और उस पर Stop Parental Alienation...लिखकर 300 KM की दूरी तय कर एक शख्स यूपी के कानपुर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा. उसके चेहरे पर बेटे से मिलने की तड़प और दर्द साफ दिख रहा था. उसे देखकर लोगों की नजरें थम गईं.
8 साल पहले मनीषा से हुई थी विशाल की शादी
गौरतलब है कि कमिश्नर ऑफिस पहुंचा शख्स विशाल मध्य प्रदेश के सतना में कपड़ा व्यापारी है. उसकी शादी 8 साल पहले कानपुर की मनीषा से हुई थी. 2 साल बाद एक बेटा हुआ. कुछ दिनों बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी बच्चे को लेकर कानपुर अपने मायके चली आई.
4 महीने पहले विशाल के खिलाफ दर्ज कराया था केस
फिर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. अब विशाल का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे बेटे से मिलने नहीं दे रही है. 4 महीने पहले बेटे से मिलने के लिए कानपुर के एक स्कूल पहुंचा था तब पत्नी मनीषा ने उस पर बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की एफआईआर दर्ज करवा दी थी.
'मैं अपनी औलाद की एक झलक पाने के लिए परेशान हूं'
विशाल का कहना है, "मेरी पत्नी मुझे बेटे से मिलने नहीं दे रही है. मैं अपनी औलाद की एक झलक पाने के लिए परेशान हूं. इसीलिए आज शर्ट पर बच्चे की फोटो छपवाकर यहां पहुंचा हूं. पुलिस कमिश्नर से बेटे से मिलाने की गुहार लगाई है."
पुलिस को लगता है ये पति-पत्नी का विवाद है लेकिन...
Stop Parental Alienation को लेकर कहा, "मैं कहीं भी जाता हूं, इसी टी-शर्ट को पहनकर घर से निकलता हूं. पुलिस ऑफिसर के चक्कर लगा रहा हूं. पुलिस को ये पति-पत्नी का विवाद लगता है लेकिन मेरी औलाद मेरी जिंदगी है. मैं उसे देख नहीं पा रहा हूं. मुझे पता नहीं वह किस हालत में है. मेरा यह दर्द कोई नहीं समझ रहा है."
इस मामले में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगन का कहना है विशाल अपनी एप्लीकेशन लेकर मिला था. इस मामले में एसीपी को विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.