scorecardresearch
 

मेरठ के इस गांव में सांपों के निकलने का सिलसिला जारी! महफूज सैफी के घर में मिले 8 और स्नेक, वन विभाग ने कही ये बात

मेरठ जिले के समौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर से 50 से अधिक सांप निकले. घर वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अधिकांश सांपों को मार डाला. इस घटना के दो दिन बाद वन विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया. टीम ने उसी घर से आठ और सांपों को रेस्क्यू है.

Advertisement
X
मेरठ निवासी महफूज सैफी के घर से निकले दर्जनों सांप
मेरठ निवासी महफूज सैफी के घर से निकले दर्जनों सांप

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के समौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर से 50 से अधिक सांप निकले. घर वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अधिकांश सांपों को मार डाला. इस घटना के दो दिन बाद वन विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया. टीम ने उसी घर से आठ और सांपों को रेस्क्यू है. पूरा मामला दौराला थाना क्षेत्र का है. 

वन विभाग के अनुसार, मंगलवार रात महफूज सैफी के घर में सांपों का झुंड पाए जाने के बाद बीते दिन बचाव दल ने घटनास्थल का दौरा किया. इस टीम के लोगों ने आधा दर्जन से अधिक सांपों को इसी घर से सुरक्षित बाहर निकाला है. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सांप गैर विषैले प्रजाति के प्रतीत होते हैं. 

यह भी पढ़ें: मेरठ में किसान के घर में अचानक निकले ढेरों सांप, एक- एक को मारता गया परिवार

डीएफओ ने कहा, "संभावना है कि सांपों ने पहले घर में अंडे दिए थे, जो अब चरणों में फूट रहे हैं." वहीं, एक एनजीओ चलाने वाले सरीसृप विज्ञानी आदित्य तिवारी ने कहा कि सांप संभवतः चेकर्ड कीलबैक प्रजाति के थे, जो एक जल सांप है. उन्होंने कहा, "यह प्रजाति गैर विषैली है, और एक मादा एक बार में 40-50 अंडे दे सकती है."

Advertisement

उधर, बार-बार सांप मिलने की इन घटनाओं से गांव में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे का स्थायी समाधान करने की मांग की है. वन विभाग ने निवासियों से सांपों को नुकसान न पहुंचाने और इनके दिखने पर तुरंत अधिकारियों को सूचित करने का आग्रह किया है. 

अधिकारियों ने लोगों को यह भी याद दिलाया कि सांपों को मारना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

दरअसल, बीते रविवार को गांव में एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला, जब सैफी के घर के आंगन से 50 से अधिक सांप रेंगते हुए निकले, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. शुरुआती झटके के बाद, ग्रामीणों ने सैफी और उनके परिवार के साथ मिलकर 52 सांपों को मार डाला, जिन्हें उन्होंने एक गड्ढे में दफना दिया. 

डीएफओ ने सोमवार को न्यूज एजेंसी को बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई थी. उन्होंने कहा कि ये सांप वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित जीव निकले. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement