scorecardresearch
 

मेरठ में किसान के घर में अचानक निकले ढेरों सांप, एक- एक को मारता गया परिवार

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के सिमौली गांव में रविवार को एक किसान के घर में एक के बाद एक कई सांप निकले तो हड़कंप मच गया. इनकी संख्या लगभग 50 से 52 बताई जा रही है. इतनी तादाद में सांपों को देखकर परिवार में दहशत फैल गई लेकिन उन्होंने सभी सांपों को मार दिया.

Advertisement
X
मेरठ में किसान के घर में अचानक निकले ढेरों सांप
मेरठ में किसान के घर में अचानक निकले ढेरों सांप

उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के सिमौली गांव में रविवार को एक किसान के घर में जो हुआ वह उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दरअसल, उसके घर में एक के बाद एक कई सांप निकले जिन की संख्या लगभग 50 से 52 बताई जा रही है जिससे हड़कंप मच गया.

इतनी तादाद में सांपों को देखकर परिवार में दहशत फैल गई. किसान ने परिजनों के साथ मिलकर किसी तरह सांपों को मार कर उन्हें जमीन में दबा दिया. लेकिन देर रात तक सांपों का निकलने का सिलसिला जारी था.

गांव सिमौली निवासी किसान महफूज ने बताया कि रविवार को अपने घर में काम कर रहा था. इसी दौरान उसने घर में एक सांप को देखा. सांप लगभग एक से डेढ़ फीट का था तो उसने इसे मार दिया. इसके बाद देखते ही देखते के बाद एक के बाद एक सांप निकलने शुरू हो गए. किसान भी परिजनों के साथ मिलकर लगातार सांपों को मरने लगा. 

घर में इतने सारे सांप निकालने की सूचना पूरे गांव में फैल गई. ग्रामीण भी पहुंच गए, ग्रामीणों ने भी सांप के निकलने की जगह को तलाश किया. मालूम हुआ कि किसान के दरवाजे के रैंप के पास से सांप निकल रहे थे. जिन्हें मारकर गड्ढे में दबाया जा चुका था. हालांकि, इतने के बाद भी परिवार ने इस घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को नहीं दी.

Advertisement

वही इस मामले में डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि सांप वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षण जीव है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement