scorecardresearch
 

सांप ने महिला को काटा, बेटा पॉलिथिन में सांप को भरकर अस्पताल पहुंचा

महोबा में एक बेटा अपनी मां के इलाज के लिए सांप को पॉलीथीन में रखकर अस्पताल पहुंचा और इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर से बोला कि इस सांप ने मेरी मां को काटा है. बेटे निखिल का कहना है कि सही इलाज के लिए सांप लेकर आया था जिससे सही इलाज मिल सके. डॉक्टरों का कहना है कि महिला खतरे से बाहर है.

Advertisement
X
मां के इलाज के लिए सांप को पॉलीथीन में लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा
मां के इलाज के लिए सांप को पॉलीथीन में लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जहां खेत में काम कर रही एक महिला को सांप ने काट लिया और उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि महिला का बेटा सांप को पॉलिथीन में डालकर डॉक्टरों के पास अस्पताल लेकर पहुंच गया. जिसे देखकर सभी हैरत में पड़ गए. 

यह मामला जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिजहरी गांव का है. यहां रहने वाली 32 साल की रमा को खेत में काम करने के दौरान सांप ने काट लिया और उसकी हालत बिगड़ती चली गई और हर तरफ चीख पुकार मच गई. इस दौरान महिला के पुत्र निखिल ने पास में ही सांप को जाते देखा तो उसे पकड़कर पॉलीथिन में रख लिया और अस्पताल लेकर पहुंच गया. रमा अपने खेत में मटर की फसल को उठाकर रख रही थी.

मां के इलाज के लिए सांप लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा
मां के इलाज के लिए सांप लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा

निखिल इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर से बोला कि इस सांप ने मेरी मां को काटा है. सांप को देखकर सभी लोग डर गए. इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला को उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे. जिसे सांप ने काटा है, महिला का बेटा सांप भी पॉलीथीन में लेकर आया था. अब महिला खतरे से बाहर है और उसका इलाज किया जा रहा है. बेटे निखिल का कहना है कि सही इलाज के लिए सांप लेकर आया था जिससे सही इलाज मिल सके

Advertisement

Advertisement
Advertisement