scorecardresearch
 

अतीक-असद की कब्र पर आ सकती है शाइस्ता, कब्रिस्तान पर पुलिस का पहरा!

पुलिस को जानकारी मिली है कि शाइस्ता परवीन, पति अतीक अहमद और बेटे असद की कब्र पर पहुंच सकती है. कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद, अशरफ और असद को दफनाया गया है. वहां पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, जो सिविल में मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
शाइस्ता परवीन (फाइल फोटो)
शाइस्ता परवीन (फाइल फोटो)

उमेश पाल हत्याकांड में अब अतीक अहमद के जेल में बंद बेटे उमर का कनेक्शन भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या से पहले असद ने उमर से जेल में बात की थी. उधर शाइस्ता परवीन को लेकर पुलिस की तलाशी तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, शाइस्ता अपने पति अतीक की कब्र पर आ सकती है.

पुलिस को जानकारी मिली है कि शाइस्ता परवीन, पति अतीक अहमद और बेटे असद की कब्र पर पहुंच सकती है. कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद, अशरफ और असद को दफनाया गया है. वहां पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, जो सिविल में मौजूद रहेंगे. 24 घंटे सिविल पुलिस कब्रिस्तान पर मौजूद रहेगी. कब्र सहित हर रास्ते पर पुलिस नजर रख रही है.

वहीं अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में खून के धब्बे को लेकर फॉरेंसिक रिपोर्ट आज आ सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि जो धब्बे हैं, वो इंसानी खून के हो सकते हैं. अतीक के दफ्तर में खून के छींटे तो पहेली बने ही हैं, साथ ही शाइस्ता परवीन की फरारी बड़ी पहेली बनी हुई है. शाइस्ता अभी भी फरार है.

कहां है शाइस्ता?

पुलिस सूत्रों से कभी ये खबर आती है कि शाइस्ता ने प्रयागराज नहीं छोड़ा है, क्योंकि उसके लिए प्रयागराज ज्यादा सुरक्षित जगह है, ये अतीक का इलाका है और कभी ये खबर भी आती है कि वो कई शहरों में घूम रही है. सच चाहे जो हो लेकिन यूपी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं और अब एक तीसरी खबर ये आ रही है.

Advertisement

शाइस्ता तेजी से अतीक की जायदाद अपने नाम करवा रही है. अतीक की कंपनियों पर भी शाइस्ता तेजी से पकड़ में लगी है. सूत्रों के मुताबिक यूपी पुलिस की नजर अतीक की संपत्तियों पर है और उसके जरिए वो शाइस्ता के मूवमेंट को भी ट्रैक करने की कोशिश में लगी है. यूपी पुलिस को हरियाणा, दिल्ली और मुंबई में अतीक की कंपनियों का पता चला है.

ये भी पता चला है कि शाइस्ता परवीन चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से इन संपत्तियां को अपने नाम करवाने में लगी है. यूपी पुलिस के रडार पर अब वो चार्टेड अकाउंट हैं, जो इस वक्त शाइस्ता की मदद करने में लगे हैं. दुनिया जानती है कि अतीक ने अपराध के रास्ते पर चलकर अकूत संपत्ति बनाई. जुर्म और जरायम के जरिए अंधाधुंध जायदाद बनाई.

अब अतीक अतीत बन चुका है और उसके अपराधों के बही-खाते के आखिरी पन्ने पर मौत भी दर्ज हो चुकी है. ऐसे में अब उसकी संपत्तियों को शाइस्ता अपने नाम कर रही है. ऐसे में यूपी पुलिस के लिए अब शाइस्ता को पकड़ना ज्यादा अहम हो गया है. शाइस्ता की तलाश में यूपी के कई शहरों में छापेमारी चल रही है.

 

Advertisement
Advertisement