scorecardresearch
 

UP: शाहजहांपुर जेल के 4 बंदियों ने हाई स्कूल और इंटर पास की, जेल में पढ़ाई से बदली जिंदगी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला कारागार के चार बंदियों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है. तीन बंदियों ने हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी और एक बंदी ने इंटरमीडिएट में द्वितीय श्रेणी में सफलता पाई. जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने कहा कि बंदियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें शिक्षा की सभी सुविधाएं दी जा रही हैं.

Advertisement
X
 चार बंदियों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की
चार बंदियों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की

शाहजहांपुर जिला कारागार के चार बंदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में सफलता पाकर एक मिसाल पेश की है. जेल में रहकर इन बंदियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की.

हाई स्कूल की परीक्षा में बंदी दानिश खान ने 74 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी में सफलता पाई. बंदी दलबीर ने 71 प्रतिशत और धर्मेंद्र ने 67 प्रतिशत अंकों के साथ हाई स्कूल पास किया. वहीं, बंदी अजीत सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 45 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल की.

चार बंदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में सफलता पाई

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि जेल में बंदियों को निरक्षर से साक्षर बनाने के लिए शिक्षा का बेहतर माहौल दिया जा रहा है. जो बंदी पहले से पढ़े-लिखे हैं, उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

बंदियों को पढ़ाई के लिए पाठ्य पुस्तकें, अध्ययन सामग्री और शिक्षकों की व्यवस्था की गई है. जेल में कक्षा 5वीं, 8वीं, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और उच्च शिक्षा के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

जेल अधीक्षक मिठाई खिलाकर चारों को सम्मानित किया

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी और दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के माध्यम से बंदियों को उच्च शिक्षा से जोड़ा गया है. परीक्षा में सफल चारों बंदियों को जेल अधीक्षक ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement