वेब सीरीज फर्जी की तर्ज पर मेरठ में एक शख्स 2-2 हजार रुपये के नकली नोट मार्केट में चलाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम आफताब है और वह थाना लिसाड़ी गेट का रहने वाला है. दरअसल नकली नोट चलाने के दौरान दुकानदार को उस पर शक हुआ और उसने पुलिस बुला ली. चेंकिंग के दौरान पुलिस को उसके पास से 2 हजार रुपये के 10 नकली नोट बरामद हुए.
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह छोटी मोटी खरीददारी कर नकली नोट चला देता था. इसके बदले में उसे सामान के साथ असली नोट भी मिल जाते थे. वह मेरठ में कई जगह पर ऐसी ठगी को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी है कि यह नकली नोट कहां से आ रहे थे और इन्हें कौन छाप रहा था. आरोपी से यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ और कितने लोग इस काम को अंजाम दे रहे हैं.
दुकानदार ने बताया कि देहली गेट थाना क्षेत्र के कोटला बाजार में रविवार रात करीब नौ बजे एक युवक दो-दो हजार रुपये लेकर खरीदारी कर रहा था. एक दुकान पर जब उसने सामान खरीदा तो उसे शक हुआ और नोट चेक करने पर नकली निकला. युवक से नोट बदलने के लिए कहा तो वह आना-कानी करने लगा. इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद कई दुकानदार इकट्ठा हो गए और लोगों ने फोन कर पुलिस बुला ली. जांच के दौरान उसके पास से 10 नकली नोट बरामद हुए.
इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि थाना दिल्ली गेट पुलिस को रात एक सफलता प्राप्त हुई है. जिसमें आफताब नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 2 -2 हजार के 10 नकली नोट बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें, प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज फर्जी ऐसी ही खबरों से निकली एक कहानी है, जिसमें देश में जाली नोटों के जाल, इस काले कारोबार को लेकर राजनेताओं की सोच और मिलीभगत, आर्थिक असमानता और ईमानदार अफसरों की जिद और जुनून को दिखाया गया है. साथ ही सीरीज जाली नोटों के कारोबार की कड़ियों को बारीकी से दिखाती है. शाहिद कपूर जाली नोटों के इस कारोबार का एक मामूली मोहरा होता है, मगर अपने अनोखे हुनर के बलबूते इस कारोबार में टॉप पर पहुंच जाता है.