कानपुर के बिरहाना रोड स्थित एक छोटे बच्चों के स्कूल में 4 साल के मासूम को टीचर ने बेरहमी से पीटा. यह घटना क्लास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. लेफ्टिवेल स्कूल की क्लास टीचर रितिका ने एक बच्चे मानवीक को केवल होमवर्क पूरा न करने पर बेरहमी से थप्पड़ मारे. बल्कि बच्चे के बाल पकड़कर थप्पड़ों की बौछार कर दी. मासूम बच्चा टीचर के इस बर्ताव से इतना डर गया कि कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था.
इस घटना की जानकारी मिलने पर बच्चे के पिता दीपक और परिवार के अन्य सदस्य स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल की सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें उनके बच्चे पर हो रहे अत्याचार साफ दिखाई दे रहे थे. परिजनों ने तुरंत ही स्कूल में हंगामा किया और स्कूल प्रशासन से जवाब तलब किया. इस बीच पुलिस को बुलाया गया और टीचर को थाने ले जाया गया.
टीचर ने छात्र को क्लास में पीटा
पुलिस की जांच में टीचर रितिका ने अपनी गलती मानी और माफी मांगते हुए कहा कि घर की टेंशन के कारण वह डिप्रेशन में थी, जिससे यह घटना हो गई. हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए रितिका को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया है. इस मामले में एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत पर टीचर के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
परिजनों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा
घटना के बाद बच्चे के पिता दीपक ने कहा कि उनके बच्चे के कान और गाल पर चोट के निशान हैं. टीचर का यह बर्ताव बेहद शर्मनाक है. वहीं, टीचर रितिका ने भी स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है.