scorecardresearch
 

Sambhal News: गणतंत्र दिवस पर छात्र दे रहा था Speech, जय भीम बोल दिया तो बेरहमी से पीटा, विरोध में ग्रामीणों ने किया हंगामा

Sambhal News: यूपी के संभल में गणतंत्र दिवस पर कॉलेज में स्पीच के बाद जय भीम बोलने पर छात्र के साथ कॉलेज के ही अन्य छात्रों ने मारपीट कर दी. इसके बाद पीड़िता छात्र के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में हंगामा कर दिया. पुलिस ने दो आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
विरोध में नारेबाजी करते ग्रामीण.
विरोध में नारेबाजी करते ग्रामीण.

यूपी के संभल में गणतंत्र दिवस के मौके पर इंटर कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में स्पीच पूरी करने के बाद जय भीम जय भारत का नारा लगाने पर विवाद हो गया. आरोप है कि जय भीम का नारा लगाने पर कॉलेज में कुछ छात्रों ने विरोध किया. इसके बाद जब नारा लगाने वाला छात्र कॉलेज से बाहर निकला तो विरोध करने वाले छात्रों ने उसके साथ मारपीट कर दी. इस मामले ने तूल पकड़ा तो स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए और नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी पहुंच गए. ग्रामीणों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, बनियाठेर थाना इलाके के सराय सिकंदर गांव का रहने वाला 12वीं का छात्र गणतंत्र दिवस पर भीमराव अंबेडकर को लेकर स्पीच देने पहुंचा था. उसने कॉलेज में स्पीच देने के बाद जय भीम जय भारत के नारे के साथ संबोधन पूरा किया.

इस दौरान कॉलेज में दूसरे गुट के छात्रों ने जय भीम का नारा लगाने को लेकर विरोध किया और जातिसूचक शब्द कहे. इसके बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद जब स्पीच देने वाला छात्र कॉलेज से बाहर निकला तो नारे का विरोध करने वाले छात्रों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी.

यह भी पढ़ेंः एक्सीडेंट, रॉड से मारपीट और हत्या... यूं सांप्रदायिक तनाव में बदली जयपुर में बाइक टक्कर की घटना, VIDEO

जब पीड़ित छात्र अपने गांव पहुंचा और मामले की जानकारी दी तो उसके परिजन और ग्रामीण भड़क गए. छात्र के परिजन और ग्रामीण व आजाद समाज पार्टी के लोग नारेबाजी करते हुए नरौली स्थित पुलिस चौकी पर पहुंच गए. उन्होंने मारपीट की घटना के विरोध में हंगामा किया और दबंग छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है. यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो अफसरों ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद बनियाठेर थाना पुलिस ने देर रात पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर आरोपी दो छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

घटना को लेकर पीड़ित छात्र ने क्या बताया?

पीड़ित छात्र का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर मैंने स्कूल में स्पीच दी थी. स्पीच के अंत में मैंने जय भीम बोल दिया था. इसके बाद कॉलेज में ही दो लड़कों ने पहले धमकी दी और जातिसूचक शब्द कहे. फिर स्कूल के बाहर मारपीट की. जय भीम का नारा लगाने को लेकर वह जातिसूचक शब्द बोल रहे थे.

चौकी प्रभारी बोले- आरोपी छात्रों के खिलाफ दर्ज किया गया है केस

मामले ने तूल पकड़ा तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस अफसरों को फोन किया. इस दौरान एसपी के पीआरओ और आक्रोशित लोगों के बीच फोन पर हॉटटॉक का ऑडियो वायरल हो गया है. इस मामले में नरौली चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने फोन पर बताया कि छात्रों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement