सहारनपुर (Saharanpur) के थाना तीतर में रामलीला कमेटी के सदस्यों के बीच थाने के अंदर ही मारपीट हो गई. कमेटी सदस्य ग्राम कोलाखेड़ी में रामलीला आयोजन की परमिशन लेने पहुंचे थे. दोनों में पहले से विवाद था. थाने में एक-दूसरे को देखकर बहस होने लगी. इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई.
यह झगड़ा पुलिसकर्मियों के सामने ही हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं, जबकि पुलिसकर्मी खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं.
यहां देखें Video
इस मामले को लेकर एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है. यह वीडियो 15 से 16 दिन पुराना है, जिसमें दो पक्ष थाने पर आते हैं. एक के बाद एक अपनी एप्लीकेशन लिखवाने आए हुए थे. दोनों पक्ष रामलीला कमेटी के मेंबर हैं, आपस में ही कुछ विवाद था.
यह भी पढ़ें: जालौन: शराब के नशे में दुकानदार से मारपीट, सिपाहियों से भी की अभद्रता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों पक्ष अपनी शिकायतें लेकर एक साथ पहुंचे थे, इस दौरान उनका आपस में झगड़ा हो गया. जिस समय थाने में प्रार्थना पत्र दिए थे, उस समय रात के करीब के 8 बज रहे थे. इंस्पेक्टर, SSI, सब इंस्पेक्टर गश्त पर थे. वहां जो वीडियोग्राफी की गई है. वीडियोग्राफी के आधार पर जिन लोगों ने भी थाने में झगड़ा किया था, उनमें से 16 लोगों को बाउंड डाउन किया गया है. तीन लोगों का शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया था. आगे की कार्रवाई भी की गई है.