scorecardresearch
 

UP: होली के अवसर पर दो गुटों के बीच झड़प, सात लोग घायल, इस बात पर हुई लड़ाई...

सहारनपुर में होली के अवसर पर दो गुटों के बीच हुई झड़प में सात लोग घायल हो गए. दरअसल, दो युवकों की बाइक की आपस में टक्कर हो गई थी, जिसके बाद उनके बीच बहस शुरू हो गई. दोनों ने अपने-अपने साथियों को बुला लिया. फिर दोनों गुटों के बीच लड़ाई शुरू हो गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

होली के अवसर पर सहारनपुर में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में सात लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, अंकित नामक शख्स अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था. तभी सामने से ऐतेशाम नामक शख्स भी दूसरी तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था. दोनों की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. जिस कारण दोनों बाइक की टक्कर हो गई.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हादसे के बाद दोनों युवकों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों युवकों ने अपने-अपने साथियों को बुला लिया, जिसके बाद दोनों गुट आपस में लड़ने लगे. दोनों गुटों के युवक एक दूसरे को मारने-पीटने लगे. इस झड़प में सात लोग घायल हो गए. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया.

अंकित ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन के मुताबिक, फिलहाल मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.

वहीं, मेरठ में 5 मार्च की शाम होलिका दहन के लिए चंदा कर रहे युवकों पर भी जानलेवा हमला किया गया था. मामला शहर की मिश्रित आबादी हरिनगर पूर्वा इलाहीबख्श का है. आरोप है कि चंदा कर रहे युवकों पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं. विरोध और विवाद के बाद लाठियों से तीन युवकों को बुरी तरह पीटा गया और उसके बाद पथराव हुआ.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
ब्रह्मपुरी थाने के ठीक पीछे मुहल्ले में हिंदू परिवारों की संख्या करीब डेढ़ दर्जन है. यहीं एक गली में सड़क पर होलिका पूजन के लिए लकड़ियों का इंतजाम चंदे से किया जाता है. एक हिंदू परिवार से चंदा मांग रहे कुछ लड़कों पर इलाके के पार्षद के बेटे ने आपत्तिजनक कमेंट किया.

युवकों ने इस टिप्पणी का विरोध किया तो 3 लड़कों की बुरी तरह लाठी-डंडों से पिटाई की गई. मामला बढ़ा और एक तरफ से पथराव शुरू हो गया. बोतलें भी फेंकी गईं. आधे घंटे बाद पूरी गली ईटों से पटी पड़ी थी. गली में खड़ा एक टैंपों भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त्र हुआ है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement