अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सास अपनी बेटी के होने वाले पति के साथ फरार हो गई. दामाद और सास की इश्कबाजी अब चर्चा का विषय बनी हुई है. फिलहाल दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है, इस घटना के बाद गांव में गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने न कभी ऐसा सुना और न देखा.
थाना मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर की रहने वाली महिला गीता का कहना है कि दामाद के साथ भागी अपना देवी को जीने का कोई हक नहीं है. वो तो अब जीने लायक तक नहीं बची है. ऐसी औरत तो गांव की बदनामी का कारण बन गई है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि वो इस तरह की हरकत करेगी. अगर वो दोनों गांव में दिखे तो उन्हें मार देना चाहिए. उसकी वजह से दूसरी महिलाएं भी बदनाम हो रही हैं, अब औरतों पर कौन भरोसा करेगा.
गांव मनोहरपुर में गुस्से का माहौल
जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, गांव वालों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है. परिवार से लेकर पुलिस तक फिर दामाद और सास की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस दोनों की तलाश में सर्विलांस की मदद ले रही है.
बता दें, पीड़ित जितेंद्र कुमार जो अपना देवी के पति हैं, वो अपने परिवार के साथ मनोहरपुर गांव में रहते हैं, उनके घर में पत्नी और बेटी हैं. बेटी की शादी छर्रा इलाके के रहने वाले युवक राहुल के साथ तय हुई थी. शादी के कार्ड तक छपकर बंट चुके थे, लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही होने वाला दामाद राहुल अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया.
पुलिस दोनों की तलाश में जुटी
जितेंद्र कुमार ने थाने में अपनी पत्नी और होने वाले दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उनका आरोप है कि उनकी पत्नी घर में रखे 5 लाख रुपये के गहने और 3 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गई है. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. सास और दामाद के फरार होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.