scorecardresearch
 

UP: गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बन गए डकैत, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

बाराबंकी से पुलिस ने 6 डकैतों को गिरफ्तार किया है. जो गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने लिए चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपी राम ब्रिक फील्ड भट्ठे पर काम कर चुका था और उसे पता था कि भट्टे के मुनीम के पास दो से तीन लाख रुपये हमेशा रहते हैं.   

Advertisement
X
डकैती के आरोप में 6 युवा गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
डकैती के आरोप में 6 युवा गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने ऐसे 6 युवाओं को गिरफ्तार किया है. जो गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए डकैती डालते थे. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने एक ईंठ के भट्टे पर डकैती कर डेढ़ लाख रुपये की लूटे की थी. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, कारतूस, मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किया है. जिसका इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने के लिए किया गया था. विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. 

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी रात में घूमकर पहले रेकी करते थे. फिर डकैती की वारदात को अंजाम देते थे. लूटे हुए रुपयों से सभी अपनी-अपनी प्रेमिका के शौक पूरा करते थे और इधर-उधर घूमकर पैसा लुटाते थे. इनमें से एक आरोपी राम ब्रिक फील्ड भट्ठे पर काम कर चुका था और उसे यहां की पूरी जानकारी थी कि सीसीटीवी कहां -कहां लगे हैं. इसके अलावा उसे इस बात का भी पता था कि भट्टे के मुनीम के पास दो से तीन लाख रुपये हमेशा रहते हैं.   

मुख्य आरोपी राम ने पुलिस को बताया कि घटना से दो दिन पहले उसने अपने दोस्तों के साथ भट्टे पर डकैती की योजना बनाई थी. 30 नवंबर की रात मुंह पर गमछा बांधकर मोटरसाइकिल से भट्टे पर पहुंचे और सो रहे मुनीम व उसके साथियों पर सोते हुए लाठी, डंडों से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया फिर फिर कैमरों और एलईडी तोड़ा. हथियार दिखाकर सभी डराया और अलमारी में रखे रुपये लेकर फरार हो गए. 

Advertisement

इसके अलावा भट्टे के कर्मचारियों से मोबाइल छीने और सभी को कमरे में बंद कर कुंडी लगाकर भग गए. इसके पास सभी ने रुपयों को बंटवारा किया और अपने-अपने घर चले गए. इसके बाद किसी तरह से पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी. मुखबिरों की सूचना और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस को कई सुराग मिले और आरोपियों की पहचान हुई. इसके बाद जाल बिछाकर एक-एक कर सभी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर  लिया है. 

 

Advertisement
Advertisement