scorecardresearch
 

दुल्हन कर रही थी इंतजार, लोग मना रहे थे जश्न... तभी मौसेरे भाई ने दूल्हे को मार दी गोली, बारात में मच गई अफरा-तफरी

यूपी के रामपुर (Rampur) में बारात चढ़त के दौरान दूल्हे को उसके मौसी के लड़के ने गोली मार दी. इस घटना से पूरी बारात में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. दूल्हे का कहना है कि शादी में नहीं बुलाने पर मौसी के लड़के ने गोली चलाई है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती दूल्हा से पूछताछ करती पुलिस.
अस्पताल में भर्ती दूल्हा से पूछताछ करती पुलिस.

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में बारात चढ़त के दौरान दूल्हा (Groom) के भाई ने दूल्हे को गोली मार दी. इससे दूल्हा घायल हो गया है. गोली चलते ही बारात में अफरा तफरी मच गई. दूल्हा का भाई तमंचा लहराते हुए धमकी देकर फरार हो गया. लोगों ने आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. दूल्हा का कहना है कि उसने शादी में मौसी के लड़के को नहीं बुलाया था, इस कारण उसने बारात चढ़त के दौरान गोली मार दी.

जानकारी के अनुसार, यह घटना रामपुर सिविल लाइंस क्षेत्र के पंवारिया में देर रात हुई. यहां के रहने वाले हरदयाल की बेटी की शादी उत्तराखंड के उधम सिंह निवासी ओम प्रकाश के बेटे करण के साथ तय हुई थी. करन देर रात उत्तराखंड से रामपुर पंवारिया बारात लेकर आया था.

शादी समारोह के बीच दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी. बारात चढ़ने जा रही थी. बग्घी भी तैयार थी, तभी मुरादाबाद का रहने वाला दूल्हे का मौसी का लड़का वहां पहुंचा और उसने करन पर फायर झोंक दिया. इससे दूल्हा करन घायल हो गया. गोली चलने की घटना के बाद बारात में अफरा तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.

यह भी पढ़ें: बारात में आईं महिलाओं पर की छींटाकशी तो मचा बवाल, बारातियों और ग्रामीणों में चले लाठी-डंडे

दूल्हे के परिजन अभिषेक ने बताया कि मौसी के बेटे ने दूल्हे को गोली मारी और वह मौके से फरार हो गया. इसकी एक डेढ़ साल पहले लड़ाई हो गई थी, इसी वजह से गोली मारी. हम यह चाहते हैं कि इस मामले में कार्रवाई हो और जो दोषी है, वह पकड़ा जाए. हमने तहरीर दे दी है.

Advertisement

घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल देर रात बारात में एक रिश्तेदार ने दूसरे पर गोली चला दी थी. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उसे जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. इनकी कुछ रंजिश चल रही थी, इसी के कारण यह घटना हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement