अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस भव्य आयोजन को स्पेशल बनाने के लिए कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है. वहीं, झांसी में इसको लेकर मुस्लिम समाज भी पीछे नहीं है. कोतवाली परिसर स्थित राम मंदिर में आयोजित कीर्तन में मुस्लिम महिलाएं भी हिस्सा लेकर राम आएंगे भजन गाकर खुशियां मना रही है.
दरअसल, झांसी के शहर कोतवाली परिसर में स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कीर्तन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में मुस्लिम समाज की महिलाएं भी पहुंची. उन्होंने इस खुशी को अपनाते हुए राम आएंगे भजन को गाया. इस दौरान किसी महिला ने भजन गाया, तो किसी ने ढोलक और मंजीरा बजाकर खुशी मनाई.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मनाने आए हैं खुशियां
कीर्तन में शामिल होने आई मुस्लिम महिला नसरीन खान ने बताया कि अयोध्या में 'राम जी' पधार रहे हैं, इसलिए हम लोग इस मंदिर पर खुशियां मनाने आए हैं. भजन गाकर हम उनका स्वागत कर रहे हैं. हमलोग मुस्लिम समाज के हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम लोग भेदभाव करें. जब मोदी जी और योगी जी हम लोगों से भेदभाव नहीं करते हैं, तो हम भेदभाव क्यों करें.

मोदी जी को तहेदिल से शुक्रिया
वहीं, सोफिया खान ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है. इसको लेकर हमने रामजी के भजन गाए हैं. अयोध्या में जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है, उस खुशी में सभी बहनें मिलकर भजन गाए हैं. साथ ही ढोल-मंजीरा भी बजाया है. रामजी आ रहे हैं, उसके लिए हम लोग मोदी जी को तहेदिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं.