scorecardresearch
 

अजय राय के ऐलान पर स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा- राहुल जी आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं?

उत्तर प्रदेश की राजनीति में अमेठी सीट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल जाती है. कांग्रेस नेता अजय राय के बयान के बाद से तो एक बार फिर मुकाबला स्मृति ईरानी बनाम राहुल गांधी बनता दिख रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछ लिया है कि क्या राहुल गांधी अमेठी से लड़ने वाले हैं, वे डरेंगे तो नहीं, दूसरी सीट पर तो नहीं भाग जाएंगे.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी और राहुल गांधी
स्मृति ईरानी और राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश की राजनीति में अमेठी सीट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल जाती है. कांग्रेस नेता अजय राय के बयान के बाद से तो एक बार फिर मुकाबला स्मृति ईरानी बनाम राहुल गांधी बनता दिख रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछ लिया है कि क्या राहुल गांधी अमेठी से लड़ने वाले हैं, वे डरेंगे तो नहीं, दूसरी सीट पर तो नहीं भाग जाएंगे.

स्मृति की राहुल को चुनौती

स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा है कि सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है.
तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं. ट्वीट में स्मृति ने राहुल और सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अजय राय को अब किसी नए स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत है.

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता अजय राय ने अमेठी से राहुल की दावेदारी पेश करते वक्त एक विवादित बयान दे दिया था. उनकी तरफ से कहा गया था कि स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं और इसके बाद वापस चली जाती हैं. उनके इसी बयान पर विवाद शुरू हो गया और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ये जोरदार पलटवार किया. वैसे अजय राय ने तो यहां तक कह दिया था कि राहुल गांधी बनारस से पीएम मोदी को हरा देंगे.

Advertisement

अजय राय ने क्या कहा था?

इसके अलावा अजय राय ने केंद्र की भाजपा सरकार को लेकर कहा,  'व्यापारी अपनी दुकान छोड़कर भाग रहे हैं. राहुल जी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा था. आज वह सही साबित हुआ. व्यापारियों में जीएसटी को लेकर डर है. जो व्यापारी लंबे समय से भाजपा का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें परेशान किया जा रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री कहते हैं कि 'चोरों' के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसका मतलब है कि व्यापारी आज 'चोर' हो गए हैं.'

2019 में अमेठी में हुआ था खेला

अमेठी सीट की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए राहुल गांधी को हरा दिया था. उस चुनाव में राहुल गांधी 55 हजार से अधिक वोटों से हार गए थे. इसी वजह से चर्चा है कि क्या फिर राहुल अमेठी से ही 2024 में दावेदारी पेश करने वाले हैं या नहीं? अजय राय का बयान जरूर इस ओर संकेत दे रहा है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं दी है.

 

Advertisement
Advertisement