scorecardresearch
 

VIDEO: देखते ही देखते नीलगाय को जिंदा निगल गया 18 फीट लंबा अजगर, मंजर देख सिहर उठे गांववाले

यूपी के बस्ती के एक गांव में शिव मंदिर के पास विशालकाय अजगर निकलने से सनसनी फैल गई. इतना बड़ा अजगर निकलने की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई. इसके बाद मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने देखा कि अजगर ने एक नीलगाय को निगल लिया है जिसकी वजह से उसका पेट फूल गया है. 

Advertisement
X
अजगर ने नीलगाय को निगल लिया था
अजगर ने नीलगाय को निगल लिया था

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में विशालकाय अजगर (Python) ने एक झटके में नीलगाय (Nilgai) को अपना शिकार बना लिया. वह नीलगाय को निगलते हुए नजर आ रहा है. आसपास ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है, जो इस मंजर को देखकर सिहर उठे. इस घटना में नीलगाय की मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक, बस्ती के एक गांव में शिव मंदिर के पास विशालकाय अजगर निकलने से सनसनी फैल गई. इतना बड़ा अजगर निकलने की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई. इसके बाद मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने देखा कि अजगर ने एक नीलगाय को निगल लिया है जिसकी वजह से उसका पेट फूल गया है. 

ग्रामीणों नीलगाय को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की. उन्होंने नीलगाय को अजगर के चंगुल से छुड़ा भी लिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. क्योंकि अजगर के मुंह से बाहर आने के बाद नीलगाय की मौत हो गई थी. 

18 फीट लंबा था अजगर 

बताया जा रहा है कि अजगर करीब 18 फीट लंबा था. वो कोतवाली थाना क्षेत्र के भदेश्वरनाथ मंदिर के पास के खेतों में निकला था. अजगर इतना बड़ा था कि उसे देखकर लोग हैरान रह गए. अजगर ने नीलगाय के बच्चे को जिंदा निगल लिया था. उसका पेट इतना फूल गया था कि जैसे किसी भी वक्त फट जाएगा. 

Advertisement

ग्रामीणों ने अजगर के पेट से नीलगाय को निकालने के लिए तमाम प्रयास किए. अजगर ने नीलगाय को उगल भी दिया. लेकिन बाहर आने के बाद पता चला कि नीलगाय मर चुकी है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी. सूचना पर फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर ले गई. जिसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement