scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप, फिर अफेयर...छात्रा ने डाला शादी का दबाव तो मारकर दफना दिया फौजी ने

प्रयागराज के गंगानगर जोन में अज्ञात महिला का शव मिलने का रहस्य आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया. थरवई थाना क्षेत्र के लखरांवा गांव में दफन मिली लाश 17 वर्षीय साक्षी यादव की थी, जिसकी हत्या सेना में तैनात हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक ने की थी. इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती शादी के दबाव तक पहुंची, जिससे परेशान आरोपी ने छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर शव मिट्टी में दबा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड ने डाला शादी का दबाव तो फौजी ने मारकर दफनाया (Photo: ITG)
गर्लफ्रेंड ने डाला शादी का दबाव तो फौजी ने मारकर दफनाया (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के गंगानगर जोन के थरवई थाना क्षेत्र में शनिवार को लखरांवा गांव में पुलिस ने अज्ञात महिला की हत्या कर शव दफनाए जाने का खुलासा कर दिया है. मृतका की शिनाख्त 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 साल की साक्षी यादव के रूप में हुई है. साक्षी यादव की हत्या सेना में तैनात हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक ने की थी.

इंस्टाग्राम पर साक्षी और हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक से दोस्ती हुई थी. लेकिन दीपक की 30 नवंबर को दूसरी लड़की से शादी होने वाली थी जबकि साक्षी लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी. इसी के चलते दीपक ने साक्षी से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर लखरावां गांव में पेड़ के नीचे शव को मिट्टी में दबा दिया था. पुलिस ने थरवई थाना क्षेत्र के कुसुंगुर गांव के रहने वाले हत्यारोपी दीपक को पुराना पुल मनसैता नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया‌. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक चाकू और शव को मिट्टी में दबाने के लिए प्रयोग किया गया फावड़ा भी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक शनिवार सुबह थरवई थाना पुलिस को लखरावां गांव में बाग में पेड़ नीचे मिट्टी में अज्ञात महिला की लाश दबी मिली थी. शव के पास ही एक स्कूल बैग भी मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने जब इस मामले में छानबीन शुरू की तो मालूम हुआ कि 15 नवंबर को कैंट थाने में जीआईसी कटरा में पढ़ने वाली 11 वीं की छात्रा साक्षी यादव की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.

Advertisement

डीसीपी गंगानगर जोन के मुताबिक थरवई और कैंट थाना पुलिस के साथ ही सिटी और गंगानगर जोन की एसओजी टीम ने अज्ञात महिला के शव की सबसे पहले शिनाख्त की. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. हत्यारोपी दीपक सीसीटीवी कैमरे में छात्रा को बाइक पर बैठाकर जाता हुआ नजर आया. ‌इसके अलावा छात्रा के बैग से एक कॉपी मिली जिसमें आरोपी का मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था. ‌ पुलिस ने इस मोबाइल नंबर पर भी छानबीन की. इसके बाद पुलिस हत्यारोपी तक पहुंच गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement