यूपी के प्रयागराज के गंगानगर इलाके में एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच दुकान को लेकर करीब एक महीने से विवाद चल रहा था.
डीसीपी (गंगानगर) अभिषेक भारती ने बताया कि मंगलवार दोपहर बहरिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है. इस घटना में मुलायम यादव (30) नाम के शख्स की मौत हो गई, जबकि जितेंद्र नाम के युवक को पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उस दुकान को लेकर दोनों पक्षों के बीच बीते एक महीने से विवाद चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. अभी तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी.
घर के बाहर सो रही महिला को बेटी समेत लगाई आग
प्रयागराज में एक अन्य घटना में, सराय इनायत थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने घर के बाहर सो रही महिला और उसकी चार साल की बेटी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि मंगलवार सुबह सराय इनायत थाने को सूचना मिली कि रात में सो रही रानी भारती (39) नाम की महिला और उसकी चार साल की बेटी पर किसी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी है.
उन्होंने बताया कि महिला और उसकी बेटी को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों खतरे से बाहर हैं. भारती ने कहा, चूंकि आरोपी भाग गया, इसलिए महिला उसे नहीं देख सकी. उन्होंने बताया कि महिला के ससुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.