scorecardresearch
 

माफिया अतीक के बेटे उमर, अली समेत 4 पर अपहरण और वसूली के मामले में चार्जशीट दाखिल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर, अली समेत 4 पर अपहरण और वसूली के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है. बता दें कि जिस केस में ये चार्जशीट दाखिल हुई है, वो मामला अतीक के करीबी रहे बिल्डर मो. मुस्लिम ने 26 अप्रैल को खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराया था.

Advertisement
X
अतीक के बेटों के खिलाफ दर्ज केस में चार्जशीट दाखिल.
अतीक के बेटों के खिलाफ दर्ज केस में चार्जशीट दाखिल.

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने अपहरण, रंगदारी के मामले में अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर और दूसरे बेटे अली के साथ अन्य चार पर चार्जशीट दाखिल कर दी है. ये केस अतीक के करीबी रहे बिल्डर मो. मुस्लिम ने 26 अप्रैल को खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराया था. पुलिस की विवेचना में चारों पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई.

बिल्डर मो. मुस्लिम ने आरोप लगाया था कि उसने अपनी पैतृक जमीन नहीं दी तो उसे अगवा कर चकिया के कार्यालय में पीटा गया. उसे उमर, अली, असाद कालिया, अजय, एहतेशाम और नुसरत ने गाड़ी से घसीटकर अगवा कर लिया था. इसके बाद चकिया इलाके के ऑफिस में ले जाकर पिटाई की गई और जमीन देने के लिए धमकी दी कि अगर जमीन नहीं मिली तो जान से हाथ धो बैठोगे.

खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है मो. मुस्लिम, दर्ज हैं 16 मामले

बता दें कि पहले अतीक अहमद और मो. मुस्लिम एक साथ रहते थे और एक दूसरे के करीबी थे, लेकिन जमीन के मामले में अलगाव हुआ, दूरियां बढ़ीं और एक दूसरे के विरोधी हो गए. मो. मुस्लिम भी खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके ऊपर खुल्दाबाद, धूमनगंज, कर्नलगंज और करेली थाने में 16 मामले दर्ज हैं. वहीं लखनऊ के वजीरगंज थाने में भी एक केस दर्ज है. मो. मुस्लिम पर गैंगस्टर भी लगा है.

Advertisement

उमेश पाल ने भी मो. मुस्लिम को किया था नामजद

उमेश पाल ने मो. मुस्लिम को एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में नामजद कराया था. वहीं सूरजपाल ने 20 लाख की रंगदारी मांगने और सुमनदेवी ने भी मो. मुस्लिम के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने और धमकी देने का केस दर्ज कराया था.

पुलिस गिरफ्त से दूर है शाइस्ता ,जैनब फातिमा व अन्य आरोपी

उमेश पाल हत्याकांड के नामजद आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. 50 हजार की नामजद ईनामी आरोपी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, 5 लाख के इनामी गुडडू मुस्लिम, साबिर, अरमान सिविल लाइंस व अन्य अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement