
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरवा गांव में लगी चौपाल में डीएम जेपी सिंह शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान जन समस्याओं की सुनवाई की. फिर गांव में बने नए पंचायत भवन का निरीक्षण किया. दो वर्ष पहले बने इस पंचायत भवन का खस्ता हाल देख डीएम भड़क गए और ग्राम पंचायत सेक्रेटरी को खरी खोटी सुनाई.
उन्होंने कहा कि कमीशन खाने के चक्कर में फाइल पर साइन कर दिए होंगे. अब इस लापरवाही के लिए जेल जाने की तैयारी कर लो. डीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत सेक्रेटरी के खिलाफ विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पैसों का जो बंदरबांट किया गया है, उसकी भी रिकवरी की जाएगी.
बता दें कि शासन द्वारा एक आदेश जारी हुआ है कि यूपी के प्रत्येक जिले में हर शुक्रवार को हर ब्लॉक के दो गांवों में ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जाएगीं. जिसमें सरकार की योजनाओं और उनकी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. इसी क्रम में देवरिया में पहला ग्राम चौपाल सदर ब्लॉक के ग्राम सभा बरवा में होना तय हुआ.

शुक्रवार को डीएम जब चौपाल करने बरवा के पंचायत भवन में दाखिल हुए तो देखा कि दरवाजे और खिड़कियां टूट कर लटक चुके थे. यह देख ग्राम पंचायत सेक्रेटरी सत्येंद्र यादव पर भड़क गए और घटिया निर्माण को लेकर सवाल जवाब करने लगे. यही नहीं, डीएम ने कहा लूट मचाई है तुम लोगों ने. आखिर दो साल में ही इस भवन का यह हाल हो गया है.
बता दें कि 2020 में दस लाख रुपये की लागत से सदर ब्लॉक के ग्राम बरवा में पंचायत भवन बनाया गया था. डीएम ने कहा कि पंचायत भवन में जो सामग्री इस्तेमाल की गई है वह घटिया है. जब मैं यहां पहुंचा तो पंचायत भवन की खिड़की मेरे हाथ में आ गई. भवन के दरवाजे भी टूटने की कगार पर हैं. हमारी एक टीम इसकी जांच करेगी. पंचायत सेक्रेटरी के खिलाफ विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. पैसों का जो बंदरबांट किया गया है, उसकी भी रिकवरी की जाएगी.