पीएम मोदी ने सोमवार को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाल लिए हैं. केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. सोमवार को नई दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 18 जून को काशी आ रहे हैं. यह एक दिवसीय प्रवास होगा.
इस दौरान वह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है. स्थानीय संगठन रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन आयोजित करने के लिए स्थल का चयन करने में जुटा है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सिगरा के गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर और जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई है.
ये भी पढ़ें- यूपी में चुनाव हारने के बाद बीजेपी में शुरू हुआ वार-पलटवार, संजीव बालियान और संगीत सोम में जुबानी जंग
'किसान सम्मेलन के बाद पीएम बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे'
इसमें भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को यह जानकारी दी. क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 18 जून को किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी स्थानीय दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे.
'पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू'
बनारस बीजेपी ने भी पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी के लिए अलर्ट कर दिया है. बनारस बीजेपी ने कहा है कि कार्यक्रम की तारीख फाइनल हो गई है. किसान सम्मेलन को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.