प्रयागराज के गंगापार इलाके में स्थित नवाबगंज के एक फार्मेसी कॉलेज में एडमिट कार्ड मांगने पर एक छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कॉलेज प्रबंधक सेकंड ईयर के छात्र अनिरुद्ध शुक्ला को मारते नजर आ रहे हैं.
अनिरुद्ध शुक्ला बी फार्मेसी सेकंड ईयर के छात्र हैं और उन्होंने कई फर्स्ट ईयर छात्रों का एडमिशन कराया था. 16 मई से फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं शुरू होनी हैं लेकिन अभी तक छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है. आरोप है कि कॉलेज ने फीस लेने के बावजूद छात्रों का एकेटीयू में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया.
एडमिट कार्ड मांगने पर छात्र की पिटाई
बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध एडमिट कार्ड को लेकर कॉलेज प्रबंधक के पास पहुंचे थे. उन्होंने जैसे ही सवाल उठाया, प्रबंधक कुर्सी छोड़कर उन्हें मारने लगे. इस दौरान मौजूद कुछ छात्रों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पीड़ित छात्र अनिरुद्ध ने नवाबगंज थाने में कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. उनका कहना है कि कॉलेज की लापरवाही से 40 छात्रों का भविष्य अंधेरे में चला गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
अनिरुद्ध शुक्ला फाफामऊ के गद्दोपुर शांतिपुरम के रहने वाले हैं. उनके पिता सीतापुर में सब इंस्पेक्टर हैं. अनिरुद्ध सत्यम शिवम शुभम डिग्री कॉलेज से बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं.