बिहार के छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 2 युवक बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. बताया जाता है कि किसी कारणवश हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो युवकों की बुरी तरह लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया.
आक्रोशित लोगों ने कर दिया था सड़क जाम
मृत युवक की पहचान ज़ाकिर कुरैशी पिता नन्हे कुरैशी, निवासी खनुआ मुहल्ला, नगर थाना के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक की पहचान नेहाल कुरैशी पिता नन्हे कुरैशी के रूप में हुई है. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और उसके शुभचिंतक आक्रोशित हो गए. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना पर सदर अनुमंडलाधिकारी लक्ष्मण तिवारी, ADM मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मामले को शांत करवाया.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के साथ खा रहा था चाउमीन, मां ने देखा तो कर दी बेटे की पिटाई, लड़की को भी घसीटा
हालांकि, इसके बाद रात में आक्रोशित मृतक के परिजनों और अन्य लोगों ने खनुआ इलाके में सड़क पर आगजनी करके आवागमन बाधित कर दिया और हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना पर सारण के पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार, जिलाधिकारी सारण अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासनिक अधिकारियों को देखते ही लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को मौके से खदेड़ दिया.
घटना की सही जानकारी देने से अधिकारी भी काट रहे हैं कन्नी
सारण पुलिस अधीक्षक ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि 11 मई को नगर थाना के खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के 2 व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.