scorecardresearch
 

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, उत्तराखंड से अयोध्या जा रहे थे कार सवार

ये हादसा नेशनल हाईवे-24 पर खैराबाद थाना क्षेत्र के भगौतीपुर के पास हुआ. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक बारात अयोध्या की ओर जा रही थी. इसी दौरान हाईवे पर बारात की ही एक कार गलत दिशा की तरफ जाने लगी. उसकी सामने से सीमेंटेड पाइप से भरे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.

Advertisement
X
सीतापुर में सड़क हादसा.
सीतापुर में सड़क हादसा.

यूपी के सीतापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. रॉन्ग साइड से जा रही कार ट्रक से टकरा गई. इससे सीमेंटेड पाइप लदा ट्रक कार के ऊपर जा गिरा. इसमें कार सवार पिता-पुत्र समेत 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एसपी चक्रेश मिश्र का कहना है कि कार गलत दिशा से जा रही थी. ट्रक से टक्कर हुई. घटना की जांच कर कारर्वाई की जाएगी.

ये हादसा नेशनल हाईवे-24 पर खैराबाद थाना क्षेत्र के भगौतीपुर के पास हुआ. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक बारात अयोध्या की ओर जा रही थी. इसी दौरान हाईवे पर बारात की ही एक कार गलत दिशा की तरफ जाने लगी. उसकी सामने से सीमेंटेड पाइप से भरे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.

ट्रक और सीमेंटेड पाइप कार के ऊपर जा गिरे

इसके बाद ट्रक और सीमेंटेड पाइप कार के ऊपर जा गिरे. कार में सवार सभी 4 लोग जिनमें लेखराज, रामदास, अंकुर और सोनू कार में दबकर बुरी तरह घायल हो. उन्हें क्रेन की मदद से पुलिस काफी देर बाद निकाल पाई.  चारों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाएगा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. 

एसपी, एएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे

Advertisement

हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया. इसके बाद पुलिस और NHAI ने क्रेन की मदद से रास्ते को साफ करवाया और जाम खुलवाया. सूचना पर एसपी, एएसपी समेत कई आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement