scorecardresearch
 

SDM ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा का नया खुलासा, मुश्किल में आ सकता है आलोक का परिवार

SDM ज्योति मौर्य की छोटी जेठानी शुभ्रा मौर्य ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. शुभ्रा ने आलोक मौर्य के परिवार और अपने पति विनोद मौर्य के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि आलोक और ज्योति का जो कार्ड वायरल हो रहा है वह सही है. उस पर ग्राम विकास अधिकारी ही लिखा है.

Advertisement
X
ज्योति और आलोक
ज्योति और आलोक

चर्चित SDM ज्योति मौर्य और अशोक मौर्य का विवाद आए दिन किसी न किसी बात पर सुर्खियों में बना रहता है. अब इस केस में एसडीएम की छोटी जेठानी शुभ्रा मौर्य की एंट्री हुई है. जेठानी का आरोप है कि उसके साथ भी ज्योति की तरह धोखाधड़ी हुई है. वह भी आलोक मौर्य के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही हैं. आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने कई खुलासे किए. 

सवाल:  मौर्य परिवार के साथ आपको क्या दिक्कत है? 

जबावः दिक्कत यह है कि मेरे हसबैंड ड्रिंक पीकर मारपीट करते हैं. 2018 में भी मैंने इन लोगों के खिलाफ स्डैंड लिया था पर मेरी एफआईआर फाइल नहीं हो पाई. 10 जुलाई को मुझे जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद मैंने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन कहीं लिखी नहीं गई. इसके बाद 15 जुलाई को मुझे फिर से 112 डायल करना पड़ा. क्योंकि मेरे हसबैंड और उनके परिजनों ने यहां आकर हंगामा किया था. 

सवालः पुलिस आई थी क्या?

जबावः पुलिस आई और समझा कर चली गई. मेरे पति को साथ लेकर भी गए थे. लेकिन तब से वो मुझे धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं. अगर तुमने कुछ किया तो हम तुम्हें बदनाम कर देंगे. मैं ट्रेन के आगे कूदकर मर जाऊंगा. उसकी जिम्मेदार तुम होगी, तुम्हारा परिवार और मां होगी. मेरे घरवालों को भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं. जो चैट मुझे भेज रहे हैं वही चैट मेरे घर वालों भी भेज रहे हैं, अब यह कंडीशन आ गई है कि अगर मेरी एफआईआर समय पर हो गई होती तो मुझे इतना मेंटल टॉर्चर नहीं सहना पड़ता.

Advertisement

 

शुभ्रा मौर्य और विनोद मौर्य
विनोद मौर्य और शुभ्रा मौर्य

 

सवालः आलोक मौर्य जो ज्योति मौर्य के हस्बैंड हैं आप इनकी क्या लगती हैं
जबावः जी मैं सगी भाभी हूं...  यह तीन भाई हैं, अशोक मौर्य,  विनोद मौर्य जी और आलोक मौर्या जी. मैं विनोद मौर्य जी की वाइफ हूं.

सवाल: विनोद मौर्य जी क्या करते हैं
जबावः जीएसटी में हैं.

सवाल:  ज्योति मौर्य ने बताया कि यह शादी आपको झूठ बोलकर की गई थी.
जबावः इन्होंने झूठ बोलकर शादी की थी. सुपरिटेंडेंट बताकर शादी की थी. 

सवालः आप क्या करती हैं 
जबावः मैं गवर्नमेंट टीचर हूं... 

सवालः यह किस तरीके की प्रताड़ना करते हैं क्या वजह होती है?

जबावः प्रताड़ना की वजह अगर मैं आपको बताऊं तो वह पैसों की डिमांड होती है. तब से लेकर आज तक सारी चीजों के लिए मुझे पैसों को लेकर परेशान किया. इनको कहीं ना कहीं लगता कि जितना पैसा चाहे निकाल सकते हैं. बेटी के नाम पर कोई भी देने को तैयार हो जाएगा. जब शादी हुई थी तो 5 लाख की गाड़ी, पांच लाख कैश, 5 लाख के जेवर दिए थे. उसके बाद भी जो सारी चीजें होती है वह सभी चीजें की गई मेरे घर वालों को एक प्लॉट भी देना पड़ा इनको. हां ऑन रिकॉर्ड है प्लॉट खरीद के दिया है. 

Advertisement

सवाल:  क्या अपना प्लॉट ट्रांसफर किया है या खरीद के दिया है.

जबावः नहीं खरीद कर दिया है.

सवालः इसका कोई प्रूफ है आपके पास 

जवाबः देखना पड़ेगा.. फिर 2018 में बेटी हुई तो उसके बाद मुझे बहुत ज्यादा टॉर्चर करना शुरू कर दिया था. दो बेटियां हो गई हैं. 2018 में मारपीट होने के बाद मैंने एफआईर करने का सोचा था वो हुआ नहीं. उसके बाद चीजें चलती रहीं और ये लोग टॉर्चर करते रहे, नशा करके पीटना. इसके बाद मेरे घरवालों ने मुझे प्रयागराज में एक घर खरीदकर दिया. उसका भी ट्रांजैक्शन है मेरे पास. उस घर को खरीदने में मैंने भी अपना कुछ पैसा लगाया. मेरे ससुर जी बोल रहे हैं कि वहां मेरा बेटा नहीं रहेगा. तुम उस घर को बेचकर उसे पैसा दे दो और वो अपने मन से खरीद लेगा फिर रहेगा. अब आप ही  बताइए पति पत्नी के बीच में यह सब चीजें क्या होती हैं. अगर आपको अपने लिए हुए घर में रहना है तो आप भी जॉब कर रहे हो... ले लो..

सवाल:  यह क्या आपके घर में रह रहे हैं या आप इनके घर में रह रही हैं.

जबावः मैं इनके साथ ही रह रही थी अभी तक. जब ज्यादा मारपीट होने लगी गंदी-गंदी गालियां देने लगे. बहुत मेरा टॉर्चर हो गया था लग रहा था बिल्कुल अब नहीं चल पाएगा. फिर मेरे घर वाले आए थे उन्होंने बात की.  उसी समय उन्होंने कहा कि मैं इसे घर से निकाल दूंगा.  फिर इतना कहने के बाद मेरे साथ रात में मारपीट हुई उस वजह से मुझे घर छोड़ना पड़ा. 

Advertisement

सवालः आपके दो बच्चे हैं कितने साल के हैं

जवाब:  हां दो बच्चे हैं एक बेटी 6 और दूसरी 11 साल की है

सवाल:  क्या कभी इन्हें समझाने की कोशिश नहीं की गई थी 

जबावः मैं क्या बताऊं वह तो बात करने को ही तैयार नहीं हैं. एक कम्युनिकेशन होता है पति पत्नी के बीच में वह भी नहीं करना चाहते. मैंने पूछा कि तुम बात क्यों नहीं करते हो. घर में हो फिर भी बात क्यों नहीं करते हो. वो बोले कि तुम घर में हो इसलिए बात नहीं करनी है तुमसे. 

सवालः आपने किस थाने में शिकाय की और उनका क्या जवाब था. 

जबावः उनका तो कोई जवाब ही नहीं आ रहा है. 10 तारीख की घटना है, मैं दौड़ रही हूं जब मैं एप्लीकेशन देती हूं तो सुबह गायब हो जाती है. सुबह देती हो तो शाम को गायब हो जाती है. धूमनगंज थाना प्रयागराज...

अभी क्या हुआ कि पिछले 2 दिन से मेरे पास फोन आने लगे हैं कभी किसी कांस्टेबल का फोन आ रहा है कभी किसी का रहा है. बार-बार कहलवा रहे हैं कि अगर FIR करवाई तो ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दूंगा. 

सवाल:  ज्योति मौर्या जी का और आलोक मौर्य जी का जो प्रकरण है इस पर आप क्या कहना चाहेंगीं?

Advertisement

जबावः इस पर मैं क्या बोलूं यह पति-पत्नी के बीच का मैटर है

सवाल: ज्योति जी ने एफआईआर कराई है क्या उनके साथ भी इस तरह की कोई बात हो रही थी?

जबावः यह लोग पैसे के लिए परेशान हैं.  पैसा मिलेगा तो ठीक है पैसा नहीं मिलेगा तो यह सारी चीजों के लिए परेशान करेंगे.  उनको भी इसी तरीके से परेशान करते थे घर से गाड़ी के लिए दहेज के लिए सामान के लिए परेशान किया हुआ था. 

सवालः  क्या उनकी भी शादी झूठ बोलकर की गई थी कि ग्राम विकास अधिकारी हैं?

जबावः बिल्कुल, उनकी शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है वो सही है.  ऐसे ही मेरे हस्बैंड का लिखा है इंटेलिजेंस ब्यूरो सब झूठ बोलते हैं यह लोग.

सवाल:  क्या आपके हस्बैंड भी इंटेलिजेंस ब्यूरो में नहीं है
जबावः नहीं वह जीएसटी में है मगर इंटेलिजेंस ब्यूरो लिखा हुआ है उस पर. आलोक का ग्राम विकास अधिकारी लिखा है उसके शादी के कार्ड पर. अशोक मौर्य जी का अध्यापक लिखा हुआ है वह भी सफाई कर्मी हैं. 

सवालः  यानी अशोक जी और आलोक जी दोनों सफाई कर्मचारी हैं और आपके पति जीएसटी में है लिखा है क्या यही सत्य है

जबावः जी हां.....

Advertisement
Advertisement