उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य मजदूर घायल हो गए. यह हादसा शाहपुर सुख्खा गांव में उस समय हुआ, जब चारों मजदूर दीवार पर प्लास्टर कर रहे थे.
किरतपुर थाना प्रभारी (SHO) राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मकान एक व्यक्ति विपिन द्वारा बनवाया जा रहा था. उसी के निर्माणाधीन कमरे की दीवार पर सरफराज़ (22), समीर, उवैस और कासिम नामक मजदूर प्लास्टर का काम कर रहा था. इस दौरान अचानक दीवार भरभरा कर ढह गई और सभी चारों मजदूर मलबे के नीचे दब गए.
यह भी पढ़ें: राजमा की सब्जी में नशे की गोली मिलाकर खिलाई, फिर फरसे से काट दी भाई की गर्दन... बिजनौर के मोंटी हत्याकांड का खुलासा
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों और ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया. सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इनमें से सरफराज़ की हालत अत्यंत गंभीर थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. अन्य तीन मजदूरों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
गांव में शोक और रोष
SHO राकेश कुमार ने आगे बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है. वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर कोई सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.