नोएडा में अमेजॉन का सामान लेकर जा रहे थ्री व्हीलर को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की कॉम्बिंग जारी है. पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है.
बताया जा रहा है कि घायल बदमाशों ने अमेजॉन वेयरहाउस सूरजपुर से टेम्पो में डिलीवरी के लिए सामान को लेकर जा रहे ड्राइवर के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूटने वाले बाइक सवार तीन बदमाशों की सूरजपुर और ईकोटेक-3 पुलिस के ज्वाइंट टीम के साथ मुठभेड़ हुई है.
अमेजॉन का सामान लूटने वालों से पुलिस की मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड से अमेजॉन के सामान की डिलीवरी के लिए जा रहे टेम्पो के ड्राइवर के साथ मारपीट कर कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद सेंट्रल नोएडा की दो थाने इकोटेक-3 और सूरजपुर पुलिस की टीम बदमाशों को ट्रेस करने में लगी हुई थी. देर रात संयुक्त ऑपरेशन में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि चौथा बदमाश फरार हो गया. बदमाशों की पहचान सचिन उर्फ बिट्टू, राहुल और सनी के रूप में हुई है. तीनों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस ने इस बारे में क्या बताया?
एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि इन बदमाशों ने टेम्पो में ले जाए जा रहे अमेजॉन की डिलीवरी संबंधित सामान को 130 मीटर रोड पर कंपनी के सामने सर्विस रोड पर ड्राइवर को मारपीट कर लूट लिया था. इस संबंध में थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था और बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. एडीसीपी ने बताया कि माल को लूटने के बाद बदमाशों ने ट्रक और माल को घटनास्थल से कुछ ही दूर पर वेटलैंड बफर जोन के पास झाड़ियां में छिपाकर दिया था. रात को जब चारों बदमाश सामान लेकर ठिकाने लगाने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की, जिस पर दोनों तरफ से हुई फायरिंग में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. एक बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश कर रही है, इन बदमाशों के कब्जे से लुटा हुआ टेम्पो और पूरा सामान बरामद कर दिया गया है.