उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज पर मंत्री कृष्णपाल मलिक मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला वहां पहुंची और प्लास्टिक की पानी की बोतल के इस्तेमाल का विरोध करने लगी. महिला ने मंत्री से सबके सामने कहा कि यह प्लास्टिक प्रकृति के लिए बेहद खतरनाक है.
महिला की यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री और अधिकारियों के सामने प्लास्टिक की वॉटर बॉटल रखी हुई थी. बता दें, यूपी में 27 जनवरी से दो फरवरी तक बर्ड फेस्टिवल का आयोजन होना है. इसी की जानकारी देने के लिए एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज मिनिस्टर कृष्णपाल मलिक नोएडा के ओखला बर्ड सेंचुरी आए हुए थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचकर महिला ने प्लास्टिक का विरोध
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक आई महिला ने मंत्री कृष्णपाल मलिक से कहा कि मेरा नाम शैल माथुर है. माफ कीजिएगा मैं बिन बुलाए मेहमान हूं पर मेरी एक समस्या है. इसके बाद वो कहती हैं कि ऐसे आयोजन में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
मंत्री कृष्णपाल मलिक ने महिला की बात मानी
आप सबके सामने प्लास्टिक की वॉटर बॉटल रखी है अगर आप लोग ही इसे बढ़ावा देंगे तो फिर काम कैसे चलेगा. इसके बाद एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज मिनिस्टर कृष्णपाल मलिक ने कहा कि वो महिला की बात से पूरी तरह सहमत हैं और हम लोगों से भी अपील करेंगे कि वो जब भी वेटलैंड आएं तो प्लास्टिक की वाटर बॉटल का इस्तेमाल न करें.