यूपी में गर्मी ने समय से पहले ही अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अप्रैल की शुरुआत में ही सूरज की तपिश ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए लू (Heatwave) का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. खासकर पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के जिलों में लोगों को आने वाले दिनों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है. राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है और अगले कुछ दिनों में इसमें और वृद्धि के आसार हैं.
तापमान का ग्राफ चढ़ा, पारा 41.4 डिग्री तक पहुंचा
रविवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान है. इसके अलावा वाराणसी, बलिया, फतेहपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, झांसी और हमीरपुर जैसे जिलों में भी पारा 40 के पार पहुंच गया. गर्म हवाएं, सूखा वातावरण और तीखी धूप ने लोगों को दिनभर घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया.
इन जिलों में अगले दो दिन रहेगा लू का प्रकोप
मौसम विभाग ने 8 और 9 अप्रैल के लिए यूपी के इन जिलों में लू की चेतावनी जारी की है. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर (नोएडा), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद. इन जिलों में दिन के समय अत्यधिक गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे लू लगने का खतरा बढ़ जाएगा. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
लखनऊ में लोग घरों में दुबकने को मजबूर
राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा रहा. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ में अगले दो दिन मौसम में कोई राहत नहीं है. 8 अप्रैल के बाद हल्के बदलाव के संकेत जरूर हैं, लेकिन फिलहाल गर्मी में राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
सरकारी अलर्ट: अस्पतालों और प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश
लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी सरकार ने सभी जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और आपदा प्रबंधन इकाइयों को सतर्क कर दिया है. निर्देश दिए गए हैं कि सभी सरकारी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक से जुड़ी दवाओं और डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. पशु आश्रय स्थलों पर जानवरों के लिए छाया, पानी और पर्याप्त भोजन की व्यवस्था हो. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर लू से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार और जल आपूर्ति सुनिश्चित हो.
लू से कैसे बचें?
लू यानी Heatwave, तब लगती है जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाए और हवा में नमी की मात्रा कम हो. शरीर का तापमान बढ़ता है और पसीना सूखने के कारण शरीर ठंडा नहीं हो पाता. इससे हीट स्ट्रोक, चक्कर, बुखार, डिहाइड्रेशन हो सकता है.
लू से बचने के लिए करें ये उपाय
- दिन में 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें.
- हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनें.
- ज्यादा से ज्यादा पानी और तरल पदार्थ पिएं.
- छाते, टोपी और चश्मे का इस्तेमाल करें.
- धूप में बाहर निकलने से पहले गीले कपड़े से सिर और मुंह ढकें.
- बच्चों और बुजुर्गों को खास देखभाल दें.
- पालतू जानवरों को भी छांव और पानी में रखें.
डिजिटल अलर्ट और सरकारी योजनाएं
राज्य सरकार और मौसम विभाग ने मिलकर SMS और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को अलर्ट भेजना शुरू कर दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों के DM को निर्देशित किया है कि वे गांव-गांव तक अलर्ट और बचाव संबंधी सूचनाएं पहुंचाएं.