उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में इज्जत के नाम पर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पिता और बेटे ने मिलकर अपनी ही 23 वर्षीय बेटी सरस्वती की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
यह घटना 30 मई की रात की है. ककरौली थाना क्षेत्र के कटिया गांव की रहने वाली सरस्वती की पहले गला घोंटकर हत्या की गई. फिर शव को जलाने के लिए मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला गया और उसे जंगल में ले जाकर आग लगा दी गई.
इज्जत के नाम पर बेटी की हत्या
3 जून को पुलिस को जंगल में एक युवती का जला हुआ शव मिला. पहचान मुश्किल थी, लेकिन पुलिस टीम के सिपाहियों जोगिंदर और ललित ने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया की मदद से युवती की पहचान की. हाथ में पहने गए कड़े से शव की पहचान सरस्वती के रूप में हुई.
पुलिस ने जब परिवार से सख्ती से पूछताछ की तो सरस्वती के पिता राजवीर और भाई सुमित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि सरस्वती के कई जगह प्रेम संबंध थे और दो बार उसकी शादी हो चुकी थी. इन वजहों से परिवार को गांव में अपमान का सामना करना पड़ रहा था.
पुलिस ने पिता और भाई को किया अरेस्ट
पुलिस ने राजवीर और सुमित को गिरफ्तार कर 103(1) और 238 बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. मामले में एक और आरोपी गुरदयाल फरार है जिसकी तलाश जारी है. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस टीम को इस ब्लाइंड केस के खुलासे पर 15,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है.