scorecardresearch
 

MP: घर के पास धारदार हथियार से मां-बेटी की हत्या, इलाके में फैला आक्रोश

नर्मदापुरम में पूजा मोरे (45) और उनकी बेटी पल्लवी (20) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. दोनों के शव उनके घर के पास मिले. वारदात के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में दिल दहला देने वाली दोहरी हत्या की घटना सामने आई है. पिलिखंटी क्षेत्र स्थित इटारसी रोड पर रविवार को 45 वर्षीय पूजा मोरे और उनकी 20 वर्षीय बेटी पल्लवी की लाशें उनके घर के पास मिलीं.

Advertisement

पुलिस के अनुसार दोनों की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. घटनास्थल पर खून से लथपथ शव पाए गए, जिससे यह आशंका है कि हमलावरों ने बेहद नजदीक से और बेरहमी से हमला किया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.

यह भी पढ़ें: MP: भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर पलटी बस, 15 लोग घायल, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के सामने हुआ हादसा

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस अधीक्षक गुरचरण सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

Advertisement

पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुचरण सिंह ने बताया कि शाम करीब 6 बजे पीलीखंती क्षेत्र में दो महिलाओं की लाश मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर पुष्टि हुई कि मृतक महिलाएं मां-बेटी हैं. मां का नाम पूजा मौर्य (45) और बेटी का नाम पल्लवी मौर्य (20) है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम, एफएसएल अधिकारी और अन्य जांच टीम मौके पर पहुंच गई.

फिलहाल मौके से कई अहम साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पूरे इलाके की बारीकी से जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement