उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली रूबी आसिफ खान और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. रूबी ने बताया कि जब वो सुबह उठीं तो बाहर वाले कमरे में एक कागज पड़ा था. जिस पर लिखा था कि 'रूबी आसिफ खान तू बहुत बड़ी राम भक्त बनती है ना, 72 घंटे में तुझे परिवार सहित जान से मार देंगे'.
इस घटना के बाद जब उन्होंने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो एक आरोपी रात में उनके घर के दरवाजे के नीचे से कागज डालता हुआ दिखाई दिया. इस घटना के बाद रूबी ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
रूबी आसिफ खान को मिली जान से मारने की धमकी
बता दें, रूबी आसिफ खान ने 1 जनवरी को अपने घर में राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की है और वह 22 जनवरी तक राम की पूजा करती रहेंगी. इससे पहले भी रूबी आसिफ खान गणेश और दुर्गा प्रतिमा घर में स्थापित कर चुकी हैं. जिसके बाद से वो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.
रूबी के पति आसिफ खान ने बताया कि वो सुबह उठकर अखबार लेने जाते हैं. बाहर वाले कमरे में एक पोस्टर पड़ा हुआ था. उस पोस्टर पर लिखा हुआ था कि रूबी आसिफ खान बहुत बड़ी राम भक्त बनती है, तुझे तेरे परिवार के साथ 72 घंटे में जान से मार देंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई घटनाएं उनके साथ हो चुकी हैं. रूबी पर गोली भी चल चुकी है और बेटी के पेट में भी एक गोली लग चुकी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर सीओ सिटी अभय पांडे ने बताया कि थाना रोरावर क्षेत्र का एक प्रकरण संज्ञान में आया है. जहां रूबी आसिफ खान नाम की महिला को धमकी भरा पत्र मिला. तहरीर पर अभीयोग पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.