scorecardresearch
 

Greater Noida: कंकाल ने खोला 9 माह पहले हुई हत्या का राज, प्रेमिका का पूरा परिवार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 9 माह पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए प्रेमिका समेत उसके पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गांव के तलाब से एक कंकाल मिला, जिसकी जांच के बाद पता चला कि यह कंकाल मृतक रंजीत है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हाल ही में लिखवाई थी.

Advertisement
X
रंजीत (फाइल-फोटो)
रंजीत (फाइल-फोटो)

ग्रेटर नोएडा में 9 माह पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमिका समेत उसके पूरे परिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल 13 जून 2022 को रंजीत नाम के युवक की उसके प्रेमिका के परिजनों ने हत्या कर दी गई थी. जिसका खुलासा पुलिस ने 9 माह बाद किया. पुलिस को बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना गांव के तालाब से एक कंकाल मिला था. जिसकी जांच करते हुए पुलिस एक के बाद एक कड़ियां जोड़ती चली गई और हत्यारों तक पहुंच गई.

इस मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि रंजीत और नेहा की दोस्ती नौ साल पहले मिस काल के जरिए हुई थी. रंजीत को उसका नंबर एक सोसायटी की लिफ्ट में लिखा मिला था. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने लेकिन नेहा के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इससे गुस्साए रंजीत ने कुछ अश्लील फोटो और वीडियो उसके भाई को दे दिए. इसके बाद नेहा के परिवार ने रंजीत की हत्या का प्लान तैयार किया. 

साजिश के तहत आठ माह पहले गाजियाबाद के बम्हेटा स्थित घर पर रंजीत को शादी के प्रस्ताव पर बात करने के बुलाया गया. हर अनहोनी से बेखबर रंजीत वहां पहुंचा और उसे जमकर शराब पिलाई गई. नशे में आने के बाद रंजीत का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को गांव के तलाब में फेंक दिया. 

Advertisement

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बीती 13 जून 2022 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बीती 26 जनवरी 2023 को चिपयाना के लोको शेड के पास एक तालाब में एक कंकाल मिला. कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया गया. साथ ही पुलिस केस में फोरेंसिक जांच का भी सहारा लिया गया. पुलिस ने रंजीत के परिजनों से पूछाताछ की तो उन्होंने नेहा के परिजनों पर हत्या का शक जताया. इसके बाद पुलिस ने नेहा और उसके परिवार को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ शुरू की. ऐसे सारा राज खुलकर सामने आ गया. 
 

Advertisement
Advertisement